Home > टेक अपडेट > मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य में हर दूसरा ग्राहक Jio का, बाजार हिस्सेदारी पहली बार 50% के पार

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य में हर दूसरा ग्राहक Jio का, बाजार हिस्सेदारी पहली बार 50% के पार

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कुल 7.62 करोड़ मोबाइल ग्राहक Jio के

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य में हर दूसरा ग्राहक Jio का, बाजार हिस्सेदारी पहली बार 50% के पार
X

- जियो 3.82 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले स्थान पर कायम: ट्राई

इंदौर/वेब डेस्क। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मप्र-छग में सभी कंपनियों के मिलाकर दिसंबर 2022 में कुल 7.62 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। जियो 3.82 करोड़ ग्राहकों के साथ सर्किल में पहले स्थान पर कायम है।


ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2022 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने सर्वाधिक 4.04 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। सर्किल में जियो के ग्राहकों की संख्या 3.82 करोड़ के पार पहुंच गई है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में रिलायंस जियो की बाजार हिस्सेदारी पहली बार 50 फीसदी के पार पहुंच गई है। जियो की हिस्सेदारी अब 50.1 फीसदी हो गई है। मतलब अब मप्र-छग में हर दूसरा मोबाइल ग्राहक जियो का है।

वहीँ मप्र-छग में वोडाफोन आइडिया की 22.8 फीसदी और एयरटेल की 20 फीसदी हिस्सेदारी रही। बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी 7.1 फीसदी है। दिसंबर 2022 में एयरटेल के मोबाइल ग्राहक 3.8 हजार घटकर 1.52 करोड़ हो गए। वोडाफोन आइडिया ने इस दौरान 2.63 लाख ग्राहक खो दिए अब कंपनी के सर्किल में 1.73 करोड़ ग्राहक हैं। बीएसएनएल के ग्राहक 61.8 हजार घटकर 54.4 लाख हो गए।

दिसंबर 2022 में सभी प्रमुख कंपनियों ने फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े। के ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक जियो ने दिसंबर में 18.8 हजार फाइबर ग्राहक जोड़े। सर्किल में अब जियो फाइबर के 5.19 लाख ग्राहक हैं। इस दौरान एयरेटल के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 8.1 हजार बढ़कर 4.14 लाख हो गई। वहीं वोडाफोन आइडिया के कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 35.2 हजार है। बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 2.4 हजार बढ़कर 2.61 लाख रही। दिसंबर 2022 में पूरे देश में कुल 114.2 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। इसमें जियो के 42.1 करोड़, एयरटेल के 36.7 करोड़, वोडा आइडिया के 24.1 करोड़ और बीएसएनएल के 10.6 करोड़ ग्राहक हैं।

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में तेजी से जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो रही है। अब तक मप्र-छग के 18 शहरों में जियो ट्रू 5जी की सेवा शुरू हो चुकी है। मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, रतलाम, सागर और छिंदवाड़ा में और छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, धमतरी, अंबिकापुर और रायगढ़ में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है।

Updated : 20 Feb 2023 1:03 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top