Tech News: भूलकर भी ChatGPT से नहीं करें ये बातें, नहीं पड़ जाएंगे आप परेशानी में

भूलकर भी ChatGPT से नहीं करें ये बातें, नहीं पड़ जाएंगे आप परेशानी में
X
हर कोई किसी न किसी सवाल के किए ChatGPT और अन्य एआई टूल्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई सवाल ऐसे है जिन्हें भूलकर भी आपको नहीं पूछना चाहिए।

ChatGPT : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब हर किसी की जरूरत बन गया है जो ऑफिस से लेकर निजी कामों में भी लोगों की मदद करता है। लेकिन कभी आपने सोचा है ChatGPT का ज्यादा इस्तेमाल हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता हैं। हर कोई किसी न किसी सवाल के किए ChatGPT और अन्य एआई टूल्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई सवाल ऐसे है जिन्हें भूलकर भी आपको नहीं पूछना चाहिए। चलिए जानते हैं कौन से है वह सवाल...

इन सवालों के जवाब न मांगे आप ChatGPT से

अगर आप chatgpt से कई सवालों के जवाब मांगते हैं तो आपको इन सवालों को नहीं पूछना चाहिए तो इस प्रकार है..

1- आपको चैटजीपीटी से निवेश से जुड़ी कोई सलाह नहीं लेना चाहिए। अगर शेयर बाजार या फिर कहीं भी निवेश का सोच रहे हैं और चैटजीपीटी से सलाह लेने की सोच रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि एआई की सलाह आपके लिए नुकसान पहुंचाने वाली हो सकती हैं।

2- चैट जीपीटी से आपको सेहत से जुड़ी सलाह नहीं मांगनी चाहिए, क्योंकि हम सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। एआई से सेहत से जुड़ी सलाह आपको मुश्किल में डाल सकती है, बीमारी का इलाज करवाने के लिए केवल डॉक्टर की सलाह लें।

3- आप सेहत के अलावा कानूनी सलाह भी नहीं लेना चाहिए। कानूनी मामले में चैटजीपीटी या फिर एआई की मदद लेने का सोच रहे हैं तो एआई टूल्स की कानूनी राय गलत भी साबित हो सकती है और आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। कानूनी मामले में आपको वकील के सलाह लेनी चाहिए।

4- आपको निजी जानकारी भी ChatGPT पर शेयर नहीं करना चाहिए। कुछ समय पहले Ghibli ट्रेंड आया तो सभी इस ट्रेंड को फॉलो करने लगे और अपनी निजी तस्वीरों को चैटजीपीटी पर अपलोड करने लगे. एआई ने आपको घिबली आर्ट वाली तस्वीर तो बनाकर दे दी।

इन बातों में ले आप ChatGPT की मदद

आपको बताते चलें कि, चैटजीपीटी की मदद से आप ट्रेवल प्लान बनाने, पढ़ाई में मदद के लिए, किसी शहर की जानकारी ले सकते है जो आपके काम आएंगी। या फिर अपने स्किल्स को सुधारने के लिए ले सकते हैं।


Tags

Next Story