Home > टेक अपडेट > जानिए, 100 रुपये से कम के धांसू प्रीपेड प्लान्स

जानिए, 100 रुपये से कम के धांसू प्रीपेड प्लान्स

जानिए, 100 रुपये से कम के धांसू प्रीपेड प्लान्स
X

नई दिल्ली। रिलायंस जियो, एयरटेल समेत सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर बेस को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्लान्स पेश करती रहती हैं। जियो के लॉन्च होने के बाद से टेलीकॉम मार्केट पूरी तरह से बदल गया है। पहले जहां महंगे रिचार्ज प्लान्स आते थे, जिसमें डाटा काफी कम मिलता था, तो वहीं अब यह पूरी तरह से बदल गया है। सभी कंपनियां अधिक से अधिक डाटा देने के लिए प्लान पेश कर रही हैं। इसके अलावा, कॉल्स भी मुफ्त मिलती हैं। ऐसे में विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स सस्ते से सस्ता रिचार्ज प्लान ढूंढने की कोशिश करते हैं। यहां हम आपको वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और जियो के उन रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से कम हैं।

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के चार रिचार्ज प्लान्स 100 रुपये से कम की कीमत में आ रहे हैं। जिस रिचार्ज प्लान की कीमत सबसे कम है, उसकी कीमत 19 रुपये है। इसमें यूजर्स को 200 एमबी डाटा दो दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। वहीं, अगर आपको अधिक डाटा चाहिए तो फिर एक 48 रुपये का प्लान आता है, जिसमें आपको 3जीबी डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलेगा। वहीं, अगर आप टॉकटाइम के साथ डाटा प्लान्स ढूंढ रहे हैं तो फिर 49 और 79 रुपये वाले प्लान्स आपके लिए बेहतर रहेंगे। इसमें आपको 28 दिनों के लिए 100 एमबी और 28 दिनों के लिए 200 एमबी डाटा मिलेगा। वहीं, टॉकटाइम का भी फायदा आप उठा सकते हैं।

Vi कंपनी के रिचार्ज प्लान्स की बात करें तो आपको 100 रुपये से कम की कीमत में सात रिचार्ज प्लान्स मिल जाएंगे। शुरुआत 16 रुपये से होती है, जिसमें एक दिन के लिए 1 जीबी डाटा मिलता है। वहीं, Vi ऐप में मूवीज और टीवी शोज का भी एक्सेस मिलेगा। वी 19 प्लान की बात करें तो इसमें कंपनी आपको दो दिनों की वैलिडिटी के साथ 200 एमबी डाटा उपलब्ध कराती है। इसके बाद, Vi 39 Plan की बात करें तो टॉकटाइम के अलावा 28 दिनों के लिए 100 एमबी डाटा मिलता है। Vi 48 Plan में कंपनी आपको तीन जीबी डाटा उपलब्ध करा रही है। यह 28 दिनों के लिए। अगर आप ऐप के जरिए से रिचार्ज करेंगे तो आपको 200 एमबी डाटा फ्री मिलेगा। इसके बाद, वी कंपनी का 79 का प्लान (Vi 79 Plan) आता है। इसमें टॉकटाइम के साथ 400 एमबी डाटा 64 दिनों के लिए मिलता है। Vi 98 Plan में 28 दिनों के लिए 12 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचाने वाली रिलायंस जियो के 100 रुपये से कम वाले प्लान्स की बात करें तो पहला 10 रुपये का प्लान आता है। Jio 10 Plan में यूजर्स को एक जीबी डाटा के साथ 124 मिनट मिलते हैं। वहीं, Jio 20 Plan में यूजर्स को 249 मिनट का टॉकटाइम दिया जाता है, जिसमें दो जीबी डाटा भी मिलेगा। कंपनी का एक प्लान Jio 50 Plan भी आता है। इसके तहत, यूजर्स को 5 जीबी डाटा 656 मिनट्स के साथ मिलते हैं। Jio 100 Plan की बात करें तो आपको 10 जीबी डाटा मिलता है, जिसके साथ ही 1362 मिनट दिए जाते हैं।

Updated : 1 Nov 2020 7:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top