मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा फोन करने वाले का नाम: टेलीकॉम कंपनियां पूरे देश में लागू करेगी योजना...

दीपक उपाध्याय, नई दिल्ली। जल्द ही आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ साथ फोन करने वाले का नंबर भी दिखेगा। अभी तक इस तरह की सेवाएं कुछ निजी ऐप दे रहे थे, जोकि आपका डेटा भी साथ-साथ ले लेते थे। लेकिन लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को फोन नंबर के साथ-साथ फोन करने वाले का नाम भी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाने का निर्देश कंपनियों को दिया था।
जिसकी तैयारी कंपनियां कुछ समय से कर रही थी, अब निजी टेलीकॉम कंपनियों यानि एयरटेल,जियो और वीआई ने कह दिया है कि वो इस प्रोजेक्ट को लाने को तैयार है, हालांकि सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने इसके लिए अभी समय मांगा है।
दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने स्वदेश को बताया कि जिस तरह की सेवाएं कुछ ऐप दे रहे हैं, जिनको डाउनलोड करने के बाद आपको फोन नंबर के साथ-साथ फोन करने वाले का नाम भी मोबाइल स्क्रीन पर दिखता है, इस तरह का इंतजाम मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को भी करने के लिए कहा था।
इसके लिए इन कंपनियों ने हरियाणा और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट भी चलाया था, जोकि सफल रहा है। इसके बाद इन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ सरकार के अधिकारियों की इस विषय पर बैठक हुई थी। जिसमें इन कंपनियों को यह प्रोजेक्ट पूरे देशभर में लागू करने के लिए कहा दिया गया है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को लागू करने में अभी सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने कुछ समय की ओर मांग की है। जिसको यह समय दे दिया गया है।
दरअसल टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने दूरसंचार विभाग से एक सिफारिश की थी, जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के तहत मोबाइल नंबर के साथ साथ नाम भी स्क्रीन पर दिखाने के लिए कहा गया था। जिसको मानकर दूरसंचार विभाग इसको लेकर काफी समय से काम कर रहा था। अब सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को कह दिया है कि वो इसको जल्द से जल्द लागू कर दें। यानि अब जल्द ही लोगों को अपने मोबाइल पर फोन करने वाले का नाम भी दिखने लगेगा।
