Home > टेक अपडेट > बीएसएनएल ने नए ऐप में दी चैट फीचर सुविधा, जानें

बीएसएनएल ने नए ऐप में दी चैट फीचर सुविधा, जानें

बीएसएनएल ने नए ऐप में दी चैट फीचर सुविधा, जानें
X

नई दिल्ली। संचार कंपनी बीएसएनएल अपने ऐंड्रॉयड ऐप को नए अवतार में लेकर आया है। नए माय बीएसएनएल ऐप में बिल पेमेंट से लेकर वीआईपी नंबर खरीदने तक ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। इस ऐप में एक चैट फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स बाकी बीएसएनएल यूजर्स के साथ फ्री-ऑफ-कॉस्ट चैटिंग कर सकते हैं। इस ऐप को बीएसएनएल यूजर्स के अलावा अन्य ऑपरेटर सर्विस लेने वाले यूजर्स भी डाउनलोड और यूज कर सकते हैं। हालांकि ऐसे यूजर्स को ऐप के सारे फीचर्स नहीं मिलते।

हम आपको बता दें कि इस ऐप में यूजर्स को विज्ञापन देखने के बदले रिवॉर्ड्स भी मिलते हैं। ऐड कैंपेन्स के साथ इंटरैक्ट करने के बाद यूजर्स के अकाउंट में पॉइंट्स क्रेडिट होते हैं। बीएसएनएल का कहना है कि इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को पार्टनर ब्रैंड्स के साथ रिडीम किया जा सकता है। साथ ही इन्हें कुछ डिजिटल वॉलेट्स पर कैशबैक भी मिलता है। बीएसएनएल के मुताबिक, यूजर्स को उनके इंटरेस्ट के हिसाब से ही ऐड दिखाए जाएंगे। ऐप में 18 कैटिगरी दी गई हैं, जिनमें आर्ट्स से लेकर मनोरंजन तक शामिल हैं। यूजर्स इसमें से अपनी पसंद चुन सकते हैं।

Updated : 11 April 2019 9:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top