Tech News: इंस्टाग्राम reels स्क्रॉल करने वालों के लिए खुशखबरी, आने वाला है यह धमाकेदार फीचर

Instagram Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हर किसी की सुबह और शाम का मनोरंजन प्लेटफार्म है। जिस पर लोग reels बनाने के साथ ही रील्स देखना पसंद करते हैं। हाल ही में खबर आई है कि जल्द ही यूजर्स को ऑटो स्क्रॉल फीचर मिल सकता है। इस फीचर के जरिए आपकी मनपसंद Reels खुद ब खुद स्क्रॉल होती जाएगी इसके लिए आपको किसी तरह की मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। जानिए इस फीचर के फायदे और नुकसान।
जानिए कैसा है Auto Scroll फीचर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के अपकमिंग Auto Scroll फीचर की बात करें तो इस फीचर को ऑन करते ही आपको रील को मैनुअली स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा। स्क्रीन खुद-ब-खुद एक के बाद एक रील चलाती रहेगी. ये बिल्कुल Netflix के Auto Play जैसा फीचर लग रहा है। फिलहाल इस फीचर को लेकर इंस्टाग्राम में किसी तरह की ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है।
फीचर के आने से क्या होंगे फायदे और नुकसान
आपको बताते चलें कि, अगर इंस्टाग्राम पर ऑटो स्क्रॉल फीचर आता है तो इसके कई तरह के फायदे हो सकते हैं तो वहीं पर नुकसान भी देखने के लिए मिलेंगे। यहां पर इससे स्क्रीन टाइम बढ़ेगा, मानसिक थकावट और तनाव, ध्यान भटकने की आदत, बच्चों और यंगस्टर्स में सोशल मीडिया की लत काफी हो सकती है। फायदा यह रहेगा कि, बिना मेहनत ही आप अपनी पसंदीदा Reels का मजा उठा सकते हैं।
