#One Million लोगों ने खरीदा यह स्मार्टफोन

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। ताइवान की नामी टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस ने अपना स्मार्टफोन पहले भारत में लॉन्च किया गया है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 सोमवार लॉन्च किया था। यह फोन लोगों को काफी पसंद आरहा है। बता बड़े कि अब तक यह स्मार्टफोन 10 लाख लोगों के दिलों में जगह बना चुका है। बता दें कि यह भारतीय बाजार का आंकड़ा है। इस लोकप्रिय डिवाइस के 10 लाख यूनिट बिक चुके हैं। इसमें हैरत की कोई बात नहीं, क्योंकि कम कीमत पर स्मार्टफोन में कुछ बेहद शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मौजूद हैं।
बता दें कि आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए है। बता दें कि इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है.आसुस ज़ेनफ़ोन मैक्स प्रो एम1 ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेच से लैस है, ग्राफिक्स के लिए इसमें एंड्रेनो 509 जीपीयू भी दिया गया है। खास बात यह है, कि प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम/6 जीबी रैम भी है इसमें 1080 x 2160 फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो सहित 5.99 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले है. इसके बैटरी की बात करें तो वह इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, एक बार चार्ज होने पर ये 20 घंटे यूट्यूब प्लेबैक, 12 घंटे गेमिंग और 42 घंटे 3जी टॉक टाइम देती है। इसके 4जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट में बैक पैनल पर 13 एमपी प्लस 5 एमपी का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जबकि 6 जीबी रैम वेरिएंट में अपग्रेडेड 16 एमपी प्लस 5 एमपी डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा।
