Home > टेक अपडेट > ऐपल आईफोन 11 हुआ ₹17 हजार तक सस्ता

ऐपल आईफोन 11 हुआ ₹17 हजार तक सस्ता

ऐपल आईफोन 11 हुआ ₹17 हजार तक सस्ता
X

नई दिल्ली। ऐपल ने चीन में अपनी iPhone 11 सीरीज की कीमत में बड़ी कटौती की है। चाइनीज टेक्नॉलजी पब्लिकेश MyDrivers की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के कई ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर आईफोन 11 सीरीज की कीमत को 500 से 1600 युआन तक घटा दिया गया है। इसका सीधा मलतब है कि इन स्मार्टफोन की कीमत में 5000 से 17000 रुपये तक कम हुए हैं। बता दें कि इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max आते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अब आईफोन 11 (64 जीबी) की कीमत 4,999 युआन (करीब 53,900 रुपये) और टॉप वेरियंट आईफोन 11 प्रो मैक्स (512 जीबी) की कीमत 11,099 युआन (करीब 1,19,600 रुपये) हो गई है। भारत की बात करें तो यहां आईफोन 11 की कीमत 68,300 रुपये और आईफोन 11 प्रो मैक्स के टॉप वेरियंट की कीमत 1,50,800 रुपये है। रिपोर्ट में बताई गई प्राइस लिस्ट को देखें, तो चीन में आईफोन 11 की कीमत 500 युआन, आईफोन 11 प्रो की कीमत 1200 युआन और आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 1700 युआन घट गई है। वहीं, चीन के मुकाबले भारत में आईफोन 11 सीरीज की कीमत में काफी अंतर आ गया है।

ऐपल के लिए चीन एक महत्वपूर्ण मार्केट है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद चीन में अब जीवन फिर से पटरी पर लौटता दिख रहा है। यहां कीमत में कटौती करके ऐपल अपनी सेल को तेजी से शुरू करना चाहता है, ताकि आईफोन 11 की इन्वेंटरी जल्दी से खत्म हो और आईफोन 12 के लिए जगह बन पाए। हालांकि देखना यह होगा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या भारत में भी ऐपल अपने कीमतों में कटौती करेगा?

Updated : 5 April 2020 1:32 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top