Home > टेक अपडेट > अमेजन के फैब फोन फेस्ट पर मिल रही है 40% तक छूट

अमेजन के फैब फोन फेस्ट पर मिल रही है 40% तक छूट

अमेजन के फैब फोन फेस्ट पर मिल रही है 40% तक छूट
X

नई दिल्ली। अमेजन पर फैब फोन फेस्ट का आयोजन हो रहा है, इसके तहत आप वहां से ढेरों ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। ईकॉमर्स कंपनी अमेजन अपने प्लेटफॉर्म पर लगभग 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है। अमेजन की यह सेल 23 दिसंबर तक चलेगी। सेल में OnePlus 7T, Redmi K20 Pro और OnePlus 7 Pro जैसे लोकप्रिय हैंडसेट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे। इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे सेल पर जा सकते हैं।

बताते चलें कि फैब फोन फेस्ट के तहत, वनप्लस 7टी को 34,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस तरह से छूट 3,000 रुपये की है। OnePlus 7T का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में बिकेगा और उसकी कीमत 39,999 रुपये है। इसके अलावा अमेजन सेल में एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। वहीं, iPhone XR को 45,000 रुपये में बेचा जा रहा है।

Redmi Note 8 Pro को ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। पहला मौका है जब इस फोन के साथ 7,400 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट दिए जाने का दावा किया गया है। फोन के 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,999 रुपये है।

अगर आप सैमसंग का फोन लेना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज (सैमसंग गैलेक्सी एम30, एम20 और एम10) पर डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन लॉन्ग बैटरी बैकअप देते हैं।

Redmi K20 Pro को अमेजन पर 3,000 रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया गया। इसके 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,000 रुपये की छूट के साथ क्रमशः 24,999 रुपये और 27,999 रुपये में बिकेंगे। Amazon ने इस फोन के साथ 2,000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट देने की बात कही है। इसी तरह से रेडमी 7ए को 1,000 रुपये की छूट के साथ 5,000 रुपये में बेचा जा रहा है। इस सेल में Xiaomi Mi A3, Oppo F11, Samsung Galaxy M30 और Redmi K20 जैसे स्मार्टफोन भी सस्ते में बेचे जा रहे हैं। बताते चलें कि खबर लिखे जाने तक यह ऑफर उपलब्ध थे।

Updated : 20 Dec 2019 1:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top