Tech News: एयरटेल ने करोड़ों प्रीपेड यूजर्स को दी राहत, सबसे सस्ते प्लान की घटाई कीमत

Airtel 5G Plan :टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स को समय-समय पर नए प्लान की जानकारी देता रहता है। जहां पर नए स्पीड वाले प्लान का फायदा यूजर्स उठाते है। हाल ही में कंपनी ने अपने यूजर्स को राहत देने वाला फैसला किया है जिसके अनुसार, कंपनी का अनलिमिटेड 5जी डेटा वाला प्लान 379 रुपए में रिचार्ज के लिए मिलता था। अब इसकी कीमत कम कर दी गई है जो यूजर्स को मात्र 349 रुपए में मिलेगा। इस प्लान में क्या फायदा मिलने वाला है चलिए जानते हैं खबर में।
जानें Airtel 349 Plan में क्या मिलेगा फायदा
इस एयरटेल के 349 वाले प्लान में यूजर्स को फायदा मिलने वाला है। प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड 5जी कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा देता है. 349 रुपए वाला प्लान आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा, पहले 349 रुपए वाले प्लान में कंपनी प्रीपेड यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रही थी। वहीं पर 349 रुपए वाले प्लान के साथ कंपनी प्रतिमाह 1 बार फ्री हेलोट्यून, एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप का फ्री कंटेंट और स्पैम अलर्ट दे रही है।
इन कंपनियों के भी चल रहे है सस्ते प्लान
एयरटेल की प्रतिद्विंदी कंपनी वोडाफोन और जियो भी यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। रिलायंस जियो के सस्ते प्लान की बात करें तो,349 में कंपनी सस्ता प्लान देती है जो 28 दिनों के लिए वैलिड है। प्लान हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का फायदा देता है, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार, फ्री 50 जीबी एआई क्लाउड स्टोरेज और जियो टीवी का भी फायदा मिलेगा।
इसके अलावा अब वोडाफोन आइडिया के सस्ते प्लान की बात कर लेते है जो 379 रुपए में है। प्लान भी प्रतिदिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा ऑफर करता है। इस प्लान के साथ कुछ अतिरिक्त फायदे भी दिए जाते हैं जैसे कि रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक ये प्लान अनलिमिटेड डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर का फायदा देता है।
