Tech News: अब गूगल क्रोम से होगी AI browser की टक्कर, OpenAI ने की बड़ी तैयारी

New AI Browser: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा हैं। वहीं पर इन सेवाओं का फायदा यूजर्स को मिलता रहता हैं। हाल ही में ओपन Ai ने अपना नया ब्राउजर मार्केट में उतारने की तैयारी की है जहां पर गूगल ने AI पर फोकस करने की बात कहीं है। बताया जा रहा हैं कि OpenAI का नया एआई ब्राउजर जल्द लॉन्च किया जा सकता है जो एडवांस फीचर्स से लैस हो सकता है।
जानिए कौन से मिलेंगे फीचर्स
आपको बताते चलें, एआई ब्राउजर के आने से कई सारे फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे। फिलहाल कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ज्यादा स्मार्ट AI पावर्ड ब्राउजर बनाने की होड़ तेज हो रही है।
गूगल को कैसे होगा नुकसान
बताया जाता हैं कि , OpenAI के नए ब्राउजर से गूगल को नुकसान होगा। यूजर्स कम हो जाएंगे, बात यहां यूजर्स की नहीं बल्कि इससे गूगल एड बिजनेस प्रभावित हो सकता है, क्योंकि गूगल क्रोम अभी यूजर डेटा को कलेक्ट करता है और फिर इस डेटा के आधार पर ही एड्स को टारगेट करता है। सभी जानते हैं कि ओपनएआई का एआई टूल ChatGPT आते ही कितना ज्यादा पॉपुलर हो गया।
