Home > टेक अपडेट > 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, 3 लाख रुपये से ज्यादा का है फोन

5जी स्मार्टफोन लॉन्च, 3 लाख रुपये से ज्यादा का है फोन

नई दिल्ली। धांसू फीचर वाला एक नया स्मार्टफोन आया है। फोन की कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा है। यह फोन चीन के लग्जरी फोन ब्रैंड 8848 का है। फोन का नाम 8848 टाइटेनियम M6 5G है। इस फोन में दो स्क्रीन दी गई हैं। फोन के फ्रंट में 6 इंच का डिस्प्ले है। इसके अलावा, फोन के बैक में 1.19 इंच की सेकंडरी स्क्रीन दी गई है। यह फोन 12GB तक की रैम और 1TB तक के स्टोरेज के साथ आया है। फोन में लेटेस्ट और सबसे पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है।

स्मार्टफोन की कीमत8848 टाइटेनियम M6 5G स्मार्टफोन कुल 11 वेरियंट में उपलब्ध है। इस फोन की शुरुआती कीमत 12,999 युआन (करीब 1.39 लाख रुपये) है। यह टाइटेनियम अलॉय और लेदर वाला एक्सक्लूसिव वेरियंट है। इसमें 8GB की रैम और 256GB का स्टोरेज दिया गया है। जबकि इसके टॉप वेरियंट की कीमत 29,999 युआन (करीब 3.21 लाख रुपये) है। फोन के टॉप वेरियंट में 12GB की रैम और 1TB का स्टोरेज दिया गया है।

फोन में 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन के पीछे मेन कैमरा 100 मेगापिक्सल का है। साथ ही, इसमें 4K विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में एक ही कैमरा है। फोन में WiFi6 सपॉर्ट दिया गया है। फोन में 4,380 mAh कैपसिटी की बैटरी दी गई है, जो कि वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। फोन में LPDDR5 टाइप की हाई स्पीड रैम दी गई है। साथ ही, इसमें UFS 3.0 फास्ट इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कंपनी का दावा है कि शानदार लुक के साथ इसका परफॉर्मेंस भी सॉलिड है। फिलहाल यह स्मार्टफोन चीन के मार्केट में आया है। इसे दूसरे मार्केट्स में लाने को लेकर अभी कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है।

Updated : 1 April 2020 1:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top