Home > टेक अपडेट > जानिए, शाओमी के 3 नए 5G स्मार्टफोन्स, 108MP कैमरा

जानिए, शाओमी के 3 नए 5G स्मार्टफोन्स, 108MP कैमरा

नई दिल्ली। शाओमी ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन इवेंट में अपनी मी-10 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। चीन में लॉन्च हुए मी 10 प्रो और मी 10 के अलावा कंपनी ने किफायती मी 10 लाइट 5G स्मार्टफोन को भी पेश किया। Mi 10 Pro और Mi 10 स्मार्टफोन जहां हाई-ऐंड फोन्स हैं और इनके अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। वहीं मी 10 लाइट 5जी एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। आइये जानते हैं मी 10, मी 10 प्रो और मी 10 लाइट एक-दूसरे से कितने अलग हैं?

शाओमी का कहना है कि मी 10 प्रो को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। मी 10 प्रो की कीमत 999 यूरो (करीब 83,000 रुपये) है। वहीं मी 10 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 यूरो (करीब 66,600 रुपये) और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 899 यूरो (करीब 75,000 रुपये) है। वहीं मी 10 लाइट की कीमत 349 यूरो (करीब 29,000 रुपये) है। हालांकि, अभी स्मार्टफोन की रैम या स्टोरेज के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मी 10 प्रो और मी 10 में 6.67 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन (1080x2340 पिक्सल) है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। वहीं मी 10 लाइट में भी फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। लेकिन अभी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। मी 10 प्रो और मी 10 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसरदिया गया है। इन दोनों हैंडसेट्स में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। वहीं मी 10 लाइट स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मौजूद है। सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मी 10 लाइट में 4160mAh बैटरी है जो 20W फास्ट चार्ज सपॉर्ट करती है। मी 10 प्रो को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी है जो 50W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। वहीं मी 10 में 4780mAh बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। शाओमी के मी 10 प्रो स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा है जो 10x हाइब्रिड ज़ूम के साथ आता है। वहीं मी 10 में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। मी 10 प्रो और मी 10 में 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे दिए गए हैं।

मी 10 लाइट में भी रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप है। हालांकि, शाओमी ने खुलासा किया है कि फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा सेल्फी और विडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। बात करें कनेक्टिविटी की तो मी 10 प्रो, मी 10 और मी 10 लाइट में 5G कनेक्टिविटी दी गई है। ये स्मार्टफोन्स ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट सपॉर्ट करते हैं। तीनों मी स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड मीयूआई 11 पर चलते हैं।

Updated : 29 March 2020 7:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top