आपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान एयरफोर्स को 3.35 बिलियन डॉलर का नुकसान , राहुल गांधी क्यों हैं परेशान?

Major General PK Sahgal
Major General PK Sahgal: राहुल गांधी सहित पूरी कॉंग्रेस ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान परस्त राजनीतिक शुरू कर चुके हैं । राहुल गांधी और कॉंग्रेस कभी ऑपरेशन सिन्दूर में मारे गए आतंकियों के पूरी लिस्ट सहित नाम पूछ रही है तो कभी भारत की विदेश नीति पर सवाल उठा रही है । काँग्रेस और राहुल गांधी लगातार विदेश मंत्री जयशंकर के बयान को लेकर ऑपरेशन सिंदूर को फेल करार दे रही है ।
इन सभी मुद्दों पर स्वदेश के साथ अपनी एक्सक्लूसिव बात-चीत में भारतीय सेना के पूर्व मेजर जनरल पी.के सहगल जो कि भारतीय थल सेना के पहले एयर डिफेंस यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर और पायलट भी रहे हैं।
पूर्व मेजर जनरल पी. के. सहगल ने बताया कि राहुल गांधी को मिलिट्री सिस्टम और ऑपरेशन की सही जानकारी नहीं है। उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि जब भी नॉन-मिलिट्री यानी गैर-सैन्य संस्थानों पर टारगेटेड हमला किया जाता है, तो हमले के बाद दुश्मन देश को इसकी सूचना दी जाती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जब अमेरिका ने अबोटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, तो उन्होंने भी ऑपरेशन पूरा होने के बाद पाकिस्तानी सरकार को इसकी जानकारी दी थी। ऑपरेशन सिंदूर भारत के टारगेटेड काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन के तहत एक बेहतरीन कार्रवाई है।
बता दें कि राहुल गांधी और कांग्रेस भले यह दावा कर रहे हैं कि वे ऑपरेशन सिन्दूर के मुद्दे पर सरकार के साथ हैं, लेकिन राहुल गांधी इस युद्ध में पाकिस्तान को हुए नुकसान पर चर्चा करने की बजाय सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
अपनी बातचीत में मेजर जनरल पी. के. सहगल ने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान को रणनीतिक के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने अनुमानित नुकसान की बात करते हुए कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान को कुल 3.35 बिलियन डॉलर, यानी करीब ₹27,900 करोड़ रुपये की वित्तीय क्षति हुई है। इस वित्तीय नुकसान में हवाई और ज़मीनी हथियारों की बर्बादी, सैन्य अभियानों का खर्च, एयरबेस तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर की तबाही शामिल है।
भारतीय सेना के पूर्व मेजर जनरल पी के सहगल ने कहा कि ऑपेरशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के जिन हथियारों को मार गिराया उनमें 8 F-16 लड़ाकू विमान, 4 चीनी JF16 लड़ाकू विमान, 1 C130 कार्गो प्लेन , 1 HQ9 डिफेंस सिस्टम,2 सरफेस टू सरफेस मिसाइल, 2 मोबाइल कमांड सेन्टर, 2 हाइपरसोनिक मिसाइल और 1 एयर बोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) शामिल है ।
उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन और शी जिनपिंग को भी कड़ा संदेश दिया है। भारत की सेना ने पूरे विश्व के सामने चीनी सैन्य ताकत की कमज़ोरी उजागर कर दी है। चीन, जिसका सपना अमेरिका जैसी बड़ी हथियारों की सप्लाई करने वाली शक्ति बनने का था, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई देशों द्वारा उसके साथ सैन्य समझौते रद्द कर दिए गए हैं।
मेजर जनरल पी के सहगल ने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमानों को सबसे बड़ा झटका लगा है। भारत ने ग्राउंड स्ट्राइक्स में कुल 8 F-16 और 4 JF-17 विमानों को नुकसान पहुँचाया है, जो पाकिस्तान के लिए रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक दोनों ही स्तरों पर गंभीर चोट है। उन्होंने कहा कि वायुयुद्ध में पाकिस्तान को कुल 524.72 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, जिसमें SAAB 2000 AEW&C, IL-78 रिफ्यूलिंग टैंकर, बेयांकर TB2 ड्रोन और मिसाइलें भी शामिल हैं।
जमीनी हथियारों को लेकर पाकिस्तान के नुकसान की बात करते हुए मेजर जनरल सहगल ने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के F-16 विमान, एक C-130H हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, HQ-9 सतह से हवा में मार करने वाली बैटरी और दो मोबाइल कमांड सेंटर्स नष्ट हुए है जिससे पाकिस्तान को 599.52 मिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचा है ।
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में भारत ने न केवल दुश्मन के सैन्य ढांचे को ध्वस्त किया, बल्कि PAF के दो प्रमुख एयरबेस नूर खान और मुशाफ ,सरगोधा को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया । पाकिस्तान के कई हेंगर, कंट्रोल सेंटर्स, रडार और कमांड इन्फ्रास्ट्रक्चर के नुक़सान पहुँचा है । इन्फ्रास्ट्रक्चर के नष्ट होने से पाकिस्तान की अनुमानित पुनर्निर्माण लागत 225 मिलियन डॉलर तक की है ।
मेजर जनरल सहगल ने स्वदेश से बातचीत में कहा कि यह ऑपरेशन भारत के लिए न केवल सामरिक रूप से निर्णायक साबित हुआ है, बल्कि पाकिस्तान को भी कड़ा सबक सिखाया है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पार से आने वाली हर आतंकवादी या उकसावे की हरकत का वह मुंहतोड़ जवाब देगा और पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।