Home > स्वदेश विशेष > मुंबई में छा रहे हैं ग्वालियर के अंकित

मुंबई में छा रहे हैं ग्वालियर के अंकित

विवेक पाठक

मुंबई में छा रहे हैं ग्वालियर के अंकित
X

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा। मुंबई सिनेमा का यह गीत बेटे की कामयाबी के लिए पिता के सपने को कहता नजर आता है। सिने दुनिया से ऐसा ही एक सपना ग्वालियर के अंकित रायजादा पूरा करते दिख रहे हैं। वे अपने पापा और फिल्म और टीवी के जानेमाने कलाकार संजय रायजादा की राह पर चलते हुए अदाकारी की दुनिया में दमदार कदम रख चुके हैं। अंकित इन दिनों मुंबई में दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ सीरियल में लीड रोल निभा रहे हैं। यह सीरियल प्रख्यात फिल्म निर्माता और राजश्री प्रोडक्शन के मालिक सूरज बढज़ात्या के निर्देशन में फिल्माया जा रहा है। यह सीरियल इन दिनों स्टार प्लस टीवी पर काफी पसंद किया जा रहा है।

निश्चित ही अंकित रायजादा अपने ग्वालियर की उभरती हुई सिने प्रतिभा हैं। वे विंडसर हिल में रहते हैं। अंकित बताते हैं कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की मगर वे नौकरी नहीं करना चाहते थे और अदाकारी का बचपन से शौक था। अंकित की इस हसरत को पिता संजय रायजादा ने समझा और उन्हें आखिरकार एक्टिंग के क्षेत्र में उतरने के लिए हां कर दिया। अंकित ने अदाकारी के लिए समर्पण अपने पिता संजय रायजादा से सीखा जो ये रिश्ता क्या कहलाता है, सावधान इंडिया सहित कई सीरियलों के लिए जाने जाते हैं। अंकित अपने अब तक के अदाकारी के सफर में जोधा अकबर सीरियल में राजा मानसिंह का दो साल तक किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने सब टीवी पर बड़ी दूर से आए हैं, ये वादा रहा, विक्रम बेताल के साथ क्राइम अलर्ट में भी लंबे समय तक काम किया है। अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने हर सीरियल में अपने अभिनय को चमकाया है, जिसके चलते उन पर नामी निर्देशक और राजश्री प्रोडक्शन के कर्ताधर्ता सूरज बढज़ात्या की नजर पड़ी। राजश्री जिस तरह घर परिवार में सबके साथ देखने के लिए पारिवारिक फिल्में बनाता है वैसे ही यह प्रोडक्शन हाउस अच्छे सीरियल बनाने की दिशा में काम कर रहा है। दादी-अम्मा दादी-अम्मा मान जाओ राजश्री प्रोडक्शन का एक ऐसा ही सीरियल है जिसमें अंकित रायजादा को लीड रोड के लिए चुना गया है। अंकित कहते हैं कि यह सब मेरे पिता संजय रायजादा के दिखाए रास्ते और भगवान और परिवार के आशीर्वाद से संभव हो सका। ये सीरियल मेरे लिए बड़ा मौका है। इसमें मेरा किरदार परिवार के उस चुलबुले लाड़ले बेटे का है जो फिल्मों का बड़ा हीरो बनना चाहता है। यह सीरियल मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है और इसके लिए मैं जीजान लगाकर मेहनत कर रहा हूं। हाल ही राजश्री के इस सीरियल में हमने आपके हैं कौन वाले सीन का रीक्रिऐशन किया जिसमें मुझे सलमान की तरह दिखाया गया। बहुत अच्छा लगता है इन सफलताओं को पाकर मगर मैं रुकने की जगह लगातार काम कर रहा हूं यही मेरे पिता संजय रायजादा ने मुझे सिखाया है। अंकित कहते हैं कि बेशक मुंबई का सफर कठिन है मगर मेहनत करने वाले यहां रास्ता किसी तरह बना ही लेते हैं। मैं अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखता हूं और मुझे विश्वास है कि भगवान मुझ पर मेहरबानी इसी तरह बनाए रखेगा। अंकित ग्वालियर में अपने परिवार, दोस्तों और अनगिनत लोगों से मिलने वाले प्रोत्साहन को अपने लिए यादगार बताते हैं। वे उत्साह के साथ कहते हैं कि पापा का ये बेटा जरुर ही बड़ा नाम करेगा।

Updated : 1 March 2020 7:49 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top