Home > स्वदेश विशेष > #NOTA : मप्र की 11 विधानसभा सीटें ऐसी जहाँ जीत के अंतर से ज्यादा नोटा को मिले वोट

#NOTA : मप्र की 11 विधानसभा सीटें ऐसी जहाँ जीत के अंतर से ज्यादा नोटा को मिले वोट

#NOTA : मप्र की 11 विधानसभा सीटें ऐसी जहाँ जीत के अंतर से ज्यादा नोटा को मिले वोट
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब विशेष। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले नोटा को लेकर बहुत प्रचार प्रसार हुआ। प्रदेश की कई विधासनभा सीटों पर तो ये भी देखने को मिला कि वहां रहने वाले लोगों ने बैनर और बोर्ड लगाकर चुनावों के बहिष्कार यानि नोटा दबाने का संकल्प प्रदर्शित कर दिया था। अब जब विधानसभा चुनावों का परिणाम आ गया है तो देखने में ये आया है प्रदेश की 11 विधानसभा सीटें ऐसी रहीं जहाँ नोटा को मिले वोट प्रत्याशी के जीत के अंतर से ज्यादा रहे। विशेष बात ये है कि जिन ग्यारह सीटों पर जीत के अंतर से अधिक वोट नोटा को मिले हैं उन सभी सीटों पर कांग्रेस जीती है इससे ये स्पष्ट होता है कि इन सीटों पर सत्ता के विरुद्ध माहौल बनाया गया और इन सीटों से भाजपा प्रत्याशी हार गए।


ये सीटें...जहाँ नोटा को मिले जीत के अंतर से ज्यादा वोट

विधानसभा सीट

जीत का अंतर

नोटा को मिले वोट

पार्टी जीती

ब्यावरा

826

1481

कांग्रेस

दमोह

798

1299

कांग्रेस

गुन्नौर

1984

3234

कांग्रेस

ग्वालियर(दक्षिण)

121

1550

कांग्रेस

जबलपुर (उत्तर)

578

1209

कांग्रेस

जोबट

2056

5139

कांग्रेस

मांधाता

1236

1575

कांग्रेस

नेपानगर

1264

2551

कांग्रेस

राजनगर

732

2485

कांग्रेस

राजपुर (अजजा )

932

3358

कांग्रेस

सुवासरा

350

2976

कांग्रेस




Updated : 12 Dec 2018 7:14 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top