भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, दोपहर 12 बजे तक पूजा फिर नमाज होगी

भोजशाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है.याचिका बसंत पंचमी के दिन दोपहर 12 बजे बजेवाग्देवी यानी मां सरस्वती की पूरे दिन पूजा होगी और फिर नमाज अता की जाएगी.
धार में हाई अलर्ट
इधर धार जिले में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. भोजशाला परिसर सहित पूरे शहर में 8,000 से अधिक पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों पर अतिरिक्त बल लगाया गया है और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है. प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं।
300 मीटर का इलाका नो-फ्लाइंग जोन
भोजशाला के चारों ओर 300 मीटर के दायरे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. ड्रोन या किसी भी तरह की हवाई गतिविधि पर पूरी तरह रोक है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई सेंध न लग सके.अधिकारियों का कहना है कि बसंत पंचमी के अवसर पर भावनाएं जुड़ी रहती हैं, इसलिए कोई भी जोखिम लेना प्रशासन नहीं चाहता.
