इश्क के जुनून में जान से खिलवाड़ः प्रेमी से शादी के लिए हाईटेंशन टावर पर चढ़ी युवती

मेरठः जिले के दौराला थाना क्षेत्र के मूवी मीरा गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती प्रेमी से शादी की जिद में बिजली के ऊंचे टावर पर चढ़ गई। युवती के इस जोखिम भरे कदम से न सिर्फ उसके परिवार, बल्कि गांव के लोगों की सांसें भी अटक गईं।
दरअसल, गांव में घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। गांव वालो के अनुसार, युवती अचानक घर से निकली। फिर पास ही स्थित हाईटेंशन बिजली टावर की ओर दौड़ी और देखते ही देखते उस पर चढ़ गई। टावर पर युवती को चढ़ता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने सूझबूझ से नीचे उतारा
सूचना मिलते ही दौराला पुलिस मौके पर पहुंची। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना देर किए युवती को समझाने का प्रयास शुरू किया। टावर की ऊंचाई और बिजली लाइनों को देखते हुए जरा-सी चूक बड़ा हादसा बन सकती थी। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर करीब काफी समय तक युवती को समझा बुझा कर शांत किया और उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।
प्रेमी से शादी के लिए उठाया कदम
पुलिस के अनुसार, युवती की पहचान काजल के रूप में हुई है। वह अपने पड़ोसी गांव के सोनू नामक युवक से प्रेम करती है और उससे शादी करना चाहती है। दोनों एक ही बिरादरी के बताए जा रहे हैं, लेकिन परिजन इस रिश्ते से नाराज थे। परिवार की असहमति और दबाव के चलते युवती ने भावनाओं में बहकर यह खतरनाक कदम उठा लिया।
थाना प्रभारी दौराला ने बताया कि युवक और युवती दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाकर बातचीत शुरू कर दी है। मामले को आपसी सहमति और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
