UP School Holidays: भीषण गर्मी के कारण बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल

UP School Holidays
X

UP School Holidays

UP School Holidays Extended लखनऊ। उत्तरप्रदेश के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। परिषदीय विद्यालयों में भीषण गर्मी के चलते बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है।

अब उत्तरप्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे। पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक घोषित किया गया था। बढ़ती गर्मी, हीटवेव और बच्चों में बीमारियों के बढ़ते मामलों के बाद यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी किया है। अब 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे और आदेश सभी जिलों में लागू होगा।

जारी आदेश में कहा गया है कि, वर्तमान में अत्याधिक गर्मी एवं हीट वेव के दृष्टिगत 30 जून 2025 तक विद्यालय में पठन पाठन हेतु छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। दिनांक 1 जुलाई 2025 से पठन पाठन हेतु छात्र-छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

16 जून से शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासकीय एवं अन्य कार्यों को पूर्ण करेंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति यथावश्यक निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी।

Tags

Next Story