यूपी में मकर संक्रांति पर अब 15 जनवरी को रहेगा अवकाश, 14 जनवरी था ऑप्शनल

यूपी में मकर संक्रांति पर अब 15 जनवरी को रहेगा अवकाश, 14 जनवरी था ऑप्शनल
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति के अवकाश को लेकर बड़ा बदलाव किया है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब 14 जनवरी की जगह 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मकर संक्रांति का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है । इससे पहले सरकार ने 14 जनवरी को केवल निर्बंधित (ऑप्शनल) अवकाश रखा था. लेकिन अब इस फैसले में संशोधन करते हुए इसे सार्वजनिक छुट्टी में बदल दिया गया है ।

पहले क्या था फैसला?

सरकार की ओर से 17 नवंबर 2025 को जारी की गई अवकाश सूची के अनुसार 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के लिए सिर्फ निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया था. यानी कर्मचारी अपनी इच्छा से इस दिन छुट्टी ले सकते थे यह अनिवार्य नहीं थी ।हालांकि बाद में सरकार ने इस पर पुनर्विचार किया और त्योहार के महत्व को देखते हुए सार्वजनिक अवकाश देने का निर्णय लिया ।

15 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

नए आदेश के मुताबिक, अब 15 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के अवसर पर निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश रहेगा। इस दिन प्रदेश भर में सभी सरकारी कार्यालय स्कूल और कॉलेज, बैंक और वित्तीय संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे ।

यूपी में बढ़े सार्वजनिक अवकाश

मकर संक्रांति को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के बाद अब वर्ष 2026 में उत्तर प्रदेश में 26 सार्वजनिक (राजकीय) अवकाश होंगे, पहले यह संख्या 25 थी वहीं ऑप्शनल अवकाशों की संख्या अब 31 रह जाएगी. सरकारी कैलेंडर के मुताबिक, 2026 में गणतंत्र दिवस और होलिका दहन दोनों ही सोमवार को पड़ रहे हैं इनसे पहले शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण सरकारी दफ्तरों में लगातार तीन-तीन दिन की छुट्टियां मिलेंगी ।

Tags

Next Story