UP ATS: मुरादाबाद से ISI के लिए जासूसी करने वाला शहजाद गिरफ्तार

UP ATS
X

UP ATS : मुरादाबाद से ISI के लिए जासूसी करने वाला शहजाद गिरफ्तार

UP ATS : उत्तरप्रदेश एटीएस ने मुरादाबाद से शहजाद नाम के एक पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के जासूस को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला शहजाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान जाकर कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों की अवैध तरीके से भारत-पाकिस्तान सीमा पार कराता था। इसकी आड़ में वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था।

शहजाद के आईएसआई के एजेंटों से अच्छे संबंध हैं, जिनके साथ वह लगातार संपर्क में था। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं आईएसआई के एजेंटों के साथ साझा की हैं। इस सूचना की पुष्टि होने पर एटीएस लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। शहजाद को यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया, जिसे नियमानुसार कोर्ट में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एटीएस उत्तर प्रदेश को विश्वस्त सूत्रों से आसूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तस्करी का कार्य कर रहा है जिसे पाकिस्तानी एजेंसी का संरक्षण है। यह भी आसूचना प्राप्त हुई कि यह व्यक्ति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहा है व देश-विरोधी गतिविधियों मे भी संलिप्त है।

इस आसूचना को यूपी एटीएस द्वारा जांच करने पर ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति शहजाद पुत्र अब्दुल बहाब निवासी- मकान नं- 135, मोहल्ला-आजाद नगर, टांडा, जनपद-रामपुर, उत्तर प्रदेश, विगत कई वर्षों से पाकिस्तान जाता आता है। शहजाद का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स से अच्छे संबंध हैं जिनसे वह लगातार संपर्क मे है। एटीएस, लखनऊ पर मुअसं -04/25, धारा-148, 152 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

विवेचना से यह तथ्य भी प्रकाश मे आया कि शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर कई बार भारत मे मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था। शहजाद जनपद रामपुर व उप्र के कई हिस्सो से भी लोगों को तस्करी की आड़ मे ISI के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था। इन लोगों के वीजा आदि का इन्तजाम भी पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी के एजेन्ट्स द्वारा करवाया जाता था। शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलबद्ध करवाए थे।

Tags

Next Story