इतना कट्टर था फारूख, 18 साल पत्नी को बुर्का में रखा, एक बार बिना पहने मायके गई तो ट्रिपल मर्डर

संभलः उत्तर प्रदेश के शामली में पत्नी और दो बेटियों के ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया। आरोपी ने पहले पत्नी को फिर बड़ी बेटी को गोली मारी। इसके बाद मौके पर पहुंची छोटी बेटी का गला घोंट दिया।
आरोपी ने इनके शवों को घर के आंगन में बने शौचालय के लिए खोदे गए नौ फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया और ऊपर ईंटों का फर्श बिछा दिया था। आरोपी को जब पकड़ा गया तो उसने ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए कि पुलिस भी हैरान हो गई। आरोपी की कट्टरपंथी सोच ने तीन जिंदगियां छीन ली।
18 साल से बुर्के और नकाब में रखा
पुलिस ने बताया कि फारूख इतना कट्टरपंथी सोच का था कि उसने 18 साल से अपनी पत्नी को बुर्का और नकाब में रखता था। इतना ही नहीं मायके जाना हो तो कैब या वाहन खुद बुक करता था। आरोपी ने 18 साल से अपनी बीवी का राशन और आधार कार्ड तक नहीं बनवाया
आईडी में दिख जाता चेहरा
आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसे लगता था कि राशन कार्ड और आधार कार्ड बनवाने से उसकी बीवी की फोटो लगवाने पड़ेगी। इसलिए उसने आज तक बीवी का कोई फोटो वाल डाक्यूमेंट नहीं बनवाया।
बीवी को उसके पिता से भी नहीं मिलने देता था
जब कभी फारूख के ससुर अपनी बेटी से मिलने आते तो वह उनको भी उनकी बेटी से नहीं मिलने देता था। आरोपी की पत्नी ताहिरा के अलावा 5 बच्चे हैं। इनमें से पत्नी और दो बच्चियों की हत्या कर दी है। आरोपी ने ताहिरा, बेटी आफरीन और सहरीन की हत्या का आरोप है। पूछताछ और निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में उपयोग किया हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन 315 बोर के तमंचे, सात खोखे और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं
हत्या की वजह ने चौंकाया
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी आए दिन झगड़ा करती थी और अपने हिसाब से जीवन जीना चाहती थी। फिर उसने हत्या की वजह बताई जो शॉकिंग थी। आरोपी ने बताया कि एक महीने पहले वह बिना बुर्का पहने मायके चली गई थी। आरोपी ने कहा कि इससे उसकी इज्जत खराब हो गई।
ऐसे ली तीनों की जान
पत्नी के बिना बुर्का पहने जाने की बात से नाराज होकर उसने 10 दिसंबर को रसाई में गोली मार दी। जब फायरिंग की आवाज सुनकर बड़ी बेटी आफरीन जाग गई। वह मौके आई तो उसको भी शूट कर दिया। वहीं, दूसरी बेटी सहरीन ने देखा तो उसका मुंह बंद करने के लिए गला दबाकर हत्या कर दी। तीनों को सैप्टिक टैंक के लिए खुदे गड्ढे में दफना दिया।
ऐसे खुला हत्याकांड का राज
हत्याकांड के खुलासे से पहले फारूख की पत्नी और दो बेटियां गायब थी। यह देखकर फारूख के पिता ने दाऊद ने पूछा। पिता के सवाल पर संतोषजनक जवाब दिया। उसने कहा कि तीनों को उसने शामली में किराए के कमरे में रखा है। पिता को बेटे की बातों से शक हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत कर दी। जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्याकांड का खुलासा किया।
Tags
- Triple murder in shamli
- Sambhal News
- UP News
- UP News in Hindi
- Sambhal News in Hindi
- Tripal Murder Farookh
- Shamli triple murder
- Shamli murder case
- Farooq murder case
- wife and daughters murder
- burqa dispute killing
- murder for going without burqa
- UP crime news
- Uttar Pradesh crime news
- Shamli police action
- murder in the name of religion
- religious extremism crime
- women crime in Uttar Pradesh
- domestic violence UP
