यूपी में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत...

Bolero full of devotees fell into canal in Gonda 11 people died: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति अब भी लापता है, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मरने वालों में नौ लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिससे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
गोंडा हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दर्दनाक दुर्घटना पर संवेदना जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को त्वरित राहत और बचाव कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायल लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।
फिसलन भरी सड़क बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त इलाके में हल्की बारिश हो रही थी, जिससे सड़क गीली और फिसलन भरी हो गई थी। नहर किनारे की यह सड़क बेहद संकरी थी। बोलेरो ड्राइवर ने दूसरी दिशा से आ रहे वाहन को साइड देने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान गाड़ी फिसलकर नहर में जा गिरी। बोलेरो पूरी तरह पानी में डूब गई, जिससे उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला।
राहत कार्य जारी
हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसपी विनीत जायसवाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ प्रशासनिक टीम, एनडीआरएफ के जवान, पुलिस बल और स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की तलाश लगातार जारी है। इस हादसे में तीन लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
