UP News: धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन लोग रंगे हाथ गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जौनपुर, उत्तरप्रदेश। सुजानगंज थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने की गतिविधियों में संलिप्त तीन व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को यह सफलता रविवार को उस समय मिली जब ग्राम कुरावा स्थित प्रधानमंत्री आवासीय कॉलोनी में एक घर में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिली। थाना प्रभारी यजुवेन्द्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां से बिरेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र स्व. रामदेव निवासी अन्दावा, थाना सराय इनायत, प्रयागराज, कुन्दन बनवासी पुत्र मकर बनवासी, तथा सुनील बनवासी पुत्र पप्पू बनवासी, दोनों निवासी कुरावा, थाना सुजानगंज को गिरफ्तार किया गया।
तीनों आरोपी हिन्दू धर्म के व्यक्तियों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने का प्रयास कर रहे थे। मौके से धर्म परिवर्तन से संबंधित कागजात व तीन बाइबिल पुस्तकें बरामद की गईं। इस संबंध में थाना सुजानगंज पर मुअसं-145/2025 धारा 299/196 BNS व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायालय में पेश किया।
शाहगंज पुलिस ने D-74 गैंग के मुख्य अपराधी को किया गिरफ्तार :
शाहगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार की रात लगभग 7 बजे शाहगंज पुलिस टीम ने सायफन पुलिया, ग्राम ताखा पश्चिम (शिवपुर) के पास चेकिंग के दौरान अंतरजनपदीय हिस्ट्रीशीटर एवं गो-तस्कर माफिया गैंग D-74 के सरगना बृजेश यादव उर्फ बबलू यादव को 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बृजेश यादव के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, गौहत्या, पशु क्रूरता, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी समेत कुल 12 गंभीर आपराधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों के थानों में दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के आधार पर थाना शाहगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुअसं 194/2025 दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा, उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति, हेड कांस्टेबल अनंत यादव व संतोष यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना करते हुए अपराधियों के विरुद्ध अभियान को और तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।
