बाराबंकी में इलाज के बहाने मतांतरण का खेल: छत से आ रही थी अजीब आवाज, विहिप की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 15 दबोचे…

छत से आ रही थी अजीब आवाज, विहिप की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 15 दबोचे…
X
सफदरगंज थाना क्षेत्र के बांकीपुर में एक घर की छत से आ रही थीं हालेलुइया की आवाजें

बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के बांकीपुर में मतांतरण का मामला सामने आया है। गांव के बाहर एक मकान के छत पर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन का कार्यक्रम चल रहा था तभी वहां से गुजरते हुए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता ने अजीब आवाजें सुनी और अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सिरौली के विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि हमें सूचना मिली कि बांकीपुर गांव में धर्मान्तरण कराया जा रहा है। जब हम यहां आये तो इस मकान की छत से हालेलुइया की आवाजें आ रही थीं।

मोबाइल में बैटरी नहीं होने के कारण हम अंदर नहीं गए और अन्य सदस्यों को फोन कर बुलाया। मौके पर बजरंग दल भी पंहुचा। प्रखंड अध्यक्ष ने आगे बताया कि देखने और पूछताछ के बाद पता चला कि यहां सेटलमेंट के तौर पर बर्थडे का काम किया जा रहा है।

सामने खड़ी वैगनार जो लखनऊ नंबर है और उसमे क्रिस्चियन का क्रॉस लटका हुआ है। खासकर उन लोगों का काम संडे के दिन किया जाता है और इत्तेफाक से रविवार था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 15 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और अब यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर कितने लोगों का धर्मांतरण कराया जा चुका है। इसके पीछे शामिल लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। वहीं, घर के लोगों ऐसे किसी भी बात और मामले से इंकार किया।

Tags

Next Story