एक ही घर के लापता चार बच्चों की गड्ढे में मिली लाश: खेत में मिट्टी खनन, गड्ढे को छोड़ दिया गया लावारिस…

खेत में मिट्टी खनन, गड्ढे को छोड़ दिया गया लावारिस…
X

प्रयागराज। यमुनानगर के मेजा क्षेत्र के बेदोली गांव में एक ही परिवार के चार बच्चों की लाश घर से थोड़ी दूर पानी भरे गड्ढे में मिली। दो भाई-बहनों की एक साथ अचानक लाश मिलने से कोहराम मच गया। आनन-फानन सूचना पूरे इलाके में फैल गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलते ही मेजा थाना प्रभारी फोर्स समेत मौके पर आ गए।

थोड़ी देर बाद मेजा के एसडीएम सुरेंद्र प्रताप यादव, एसीपी एसपी उपाध्याय, समेत कई अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। समझा जा रहा है कि ईंट-भट्ठे के खोदे गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से चारों बच्चे की मौत हुई है। मृत चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं। मंगलवार की शाम को ये बच्चे घर से गायब हुए।

बच्चों के न मिलने पर रात में ही मेजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिजन रातभर चारों बच्चों की तलाश करते रहे। सुबह घर के बगल गड्ढे में चारों की लाश दिखी। घर में कोहराम मच गया। मृत बच्चों में कान्हा (5) पुत्र विमल कुमार, आदिवासी 'हुनर' (5) पुत्र हीरालाल, वैष्णवी (3) पुत्री हीरालाल, खेसारी (5) पुत्र संजय आदिवासी शामिल हैं।

चेतावनी बोर्ड न सुरक्षा, आबादी के बीच खोदकर छोड़ा गया गड्ढा : एक ही घर के चार बच्चों की एक साथ मौत। दरवाजे पर पड़े शव, आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़। दहाड़े मारकर रोते परिजन, बड़ा ही दर्दनाक मंजर था।

'स्वदेश' टीम मौके पर पहुंची। रोते बिलखते परिजन बार बार यही कहते-वंश डूब गया, कौन है जिम्मेदार, कैसे मिलेगा न्याय? हंसते खेलते एक घर में चार बच्चों की अचानक मौत ने इलाकाई बाशिंदों को सकते में ला दिया। मृत बच्चे कान्हा के पिता विकलांग और मां कुष्ठ रोगी। समझाने गए लोगों से पूछा-बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा? घटना पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आबादी के बीच गहरे गड्ढे किसकी अनुमति से खोदे गए? ईंट-भट्ठा मालिक ने करीब चार साल पहले भारी भरकम गड्ढा खुदवाकर असुरक्षित छोड़ दिया।

चर्चा है कि सुप्रीम कोर्ट की सख्त मनाही के बावजूद मिट्टी खनन मनमानी तरीके से बेरोक टोक किया जाता है। एसडीएम सुरेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि जांच कराई जाएगी, मानक से ज्यादा गहरा गड्ढा मिलने पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने चारों बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।

Next Story