Hardoi: हरदोई मेडिकल कॉलेज में सिस्टम फेल, बिजली गुल, जनरेटर बंद, हाथ में पंखा, टॉर्च से रोशनी के सहारे मरीज

Hardoi Medical College
X

Hardoi Medical College

उत्तरप्रदेश। हरदोई मेडिकल कॉलेज में सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है। यहां न बिजली है और न ही जनरेटर काम कर रहा है। मरीजों के साथ मौजूद एक हाथ में पंखा पकड़े हैं तो दूसरे हाथ में टोर्च। इस दृश्य को देखने के बाद योगी सरकार की स्वास्थ व्यवस्था सवालों के घेरे में है।

वायरल वीडियो हरदोई मेडिकल कॉलेज के ICU वार्ड का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बिजली गुल है, तीमारदार हाथ से पंखा झलकर अपने मरीज को राहत देने की कवायद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज की अलग लाइन होने के बावजूद बिजली की कटौती जारी है।

सिस्टम की इस बदहाली का खामियाजा मरीज उनके साथ मिउजूद तीमारदार डॉक्टर सब भुगत रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा -"UP में BJP-आदित्यनाथ का राज, प्रदेश की व्यवस्थाएं बदहाल। यह डरावना दृश्य हरदोई मेडिकल कॉलेज के ICU वॉर्ड का है। यहां कई मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं लेकिन अस्पताल में लाइट ही नहीं है। योगी जी पूरे प्रदेश में फैली इन अव्यवस्थाओं की वजह से हर रोज कई मरीजों की मृत्यु हो रही है। ऐसे में आपको कोई फर्क क्यों नहीं पड़ रहा?"

Tags

Next Story