साली ने जीजा को सड़क पर चप्पलों से पीटा, दोनों का वीडियो वायरल

X
By - स्वदेश डेस्क |21 Sept 2020 5:54 PM IST
Reading Time: गोंडा। उप्र के गोंडा जिले में एक साली द्वारा जीजा की बीच सड़क पर चप्पलों से पीटाई का मामला सामने आया है। वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार एक महिला सड़क पर युवक की चप्पलों से पिटाई करते नजर आ रहीं है। जिसके पास खड़े लोग तमाशबीन बन वीडियो बनाते नजर आ रहे है। बताया जा रहा है की ये महिला युवक की साली है।
दरअसल, युवती कि बहन और जीजा के बीच परिवार न्यायालय में केस चल रहा है। इसी दौरान पेशी पर जा रहे युवक को उसके ससुराली जनों ने कोर्ट के बाहर पकड़ लिया। जहां साली ने बीच सड़क पर चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी।हालांकि पास ही खड़े होमगार्ड के जवानों ने बीच - बचाव कर पीट रहे व्यक्ति को बचाया और उसे रवाना किया। ये घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। जिसका वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Next Story
