शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसाः ट्रेन की चपेट में आने से कपल और 2 बच्चों समेत 5 की मौत

शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसाः ट्रेन की चपेट में आने से कपल और 2 बच्चों समेत 5 की मौत
X
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुधवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक पार कर रहे 5 लोग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा देख लोग कांप उठे।

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुधवार की शाम ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ। इसने देखने वालों का कलेजा तक कांप गया। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय बाइक सवार परिवार के साथ ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। ट्रेन से टकराने के बाद शव रेलवे ट्रैक पर बिखर गए।

दरअसल, हादसा जिले को रोजा रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित क्रॉसिंग को पार करते समय हुआ। बाइक सवार लोगों को गरीब रथ एक्सप्रेस से टक्कर लग गई। इसमें 2 बच्चों समेत 5 लोगों की जान गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। वहीं, मृतकों की पहचान भी हो गई है। मृतकों में हरिओम (40) बनके गांव जिला लखीमपुर खीरी, सेठ पाल विकन्ना निगोही गांव शाहजहांपुर, सेठपाल की पत्नी पूजा और उसके दो बच्चों के रूप में हुई। पुलिस और जीआरपी ने शवों को कलेक्टर बैग में सील करने पड़े। इनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

बाजार से लौट रहे थे सभी

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग शाहजहांपुर की बुध बाजार गए थे। वहां से खरीददारी कर लखीमपुर वापस जा रहे थे। इसी दौरान रोजा स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा हो गया। सूचना पर हरिओम के पिता लालाराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने ही मृतकों की पहचान की। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

Tags

Next Story