Sambhal CO Anuj Chaudhary: संभल सीओ अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर, अब संभालेंगे ये जिम्मेदारी!

Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी का तबादला हो गया है। अब तबादले के बाद अनुज चौधरी को चंदौसी का सीओ बना दिया गया है। वहीं संभल के नए सीओ ASP आलोक कुमार होंगे। अनुज चौधरी अब चंदौसी कोर्ट और NAFIS के अंडर काम करेंगे। बताया जा रहा है कि अनुज चौधरी का तबादला ऐसे वक्त में हुआ है जब उनका पहले मिला क्लीन चिट निरस्त कर दिया गया है और उनके खिलाफ दोबारा जांच शुरू कर दी गई है।
बयानों की वजह से थे सुर्ख़ियों में
होली के समय संभल जिले के अनुज चौधरी अपने बयानों की वजह से काफी ज्यादा सुर्ख़ियों मे थे। उस समय बयान देते हुए उन्होंने कहा था कि अगर किसी को रंगों से परेशानी है तो वे त्योहार पर घर के अंदर रहें। उन्होंने यह भी कहा था कि होली साल में एक बार आती है जबकि जुमा हर हफ्ते आता है। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में दोनों समुदायों से एक-दूसरे के त्योहारों और भावनाओं का सम्मान करने की भी अपील की थी। यह बयान उस वक्त आया था जब कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद को लेकर अदालती आदेश के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
बयान के बाद हुई थी शिकायत
अनुज चौधरी के होली पर दिए बयान के बाद काफी विवाद हुआ था। जिसके बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और जांच शुरू हुई थी। फिलहाल, अनुज चौधरी का तबादला प्रशासनिक कदम माना जा रहा है ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। अब सभी की नजरें नए सीओ ASP आलोक कुमार पर हैं, जिनके कंधों पर अब संभल में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
