झांसी में RSS का गृह संपर्क अभियान, समाज में जागरूकता फैलाने की मुहिम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक संचालित गृह संपर्क अभियान के तहत छत्रसाल नगर में स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर संपर्क किया।
इस विशेष अवसर पर संघ विजयादशमी उत्सव, प्रबुद्ध जन गोष्ठियाँ, घर-घर संपर्क अभियान, हिंदू सम्मेलन, युवा जागरण कार्यक्रम तथा अधिकाधिक स्थानों पर नई शाखाओं के संचालन जैसे कई आयोजन कर रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संवाद बढ़ाना, संगठन के कार्यों की जानकारी देना और सामाजिक समरसता को मजबूत करना है।
इसी क्रम में झांसी महानगर के सभी नगरों- छत्रसाल, वासुदेव, छावनी, दीनदयाल, माधव, सीपरी, शिवाजी, सारन्ध्रा, बबीना, विश्वकर्मा और दुर्ग नगर की बस्तियों में स्वयंसेवकों की टोलियाँ सक्रिय रूप से पहुंच रही हैं। स्वयंसेवक नागरिकों से सीधे संवाद कर सामाजिक विषयों पर चर्चा कर रहे हैं और शताब्दी वर्ष के उद्देश्य एवं कार्यक्रमों की जानकारी साझा कर रहे हैं।
गृह संपर्क अभियान में नगर संचालक आशुतोष, नगर कार्यवाह विनय, सह नगर कार्यवाह धर्मेंद्र, नगर विस्तारक रजनीश, बस्ती प्रमुख जयकिशन प्रेमानी, नगर सेवा प्रमुख सुशील सहित मनोज ख्यानी, भूषण आनंदानी, हीरालाल कोडवानी, घनश्याम आदि स्वयंसेवक विशेष रूप से शामिल रहे।
