Judge Notice Viral: चाय के साथ बिस्कुट नहीं मिला सड़ा दालमोट, जज हुए नाराज ; प्रियांक कानूनगो ने कहा- दिल बड़ा करो

Gonda Judge Notice Viral : गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में जज साहब को दो बार मांगने पर बिस्कुट की नहीं मिले, उसकी जगह कर्मचारी ने सड़ा हुआ दालमोट लाकर दे दिया। इससे नाराज जज ने कर्मचारी को नोटिस थमा दिया और बिस्कुट की जगह बदबूदार दालमोट देने पर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं इस मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य प्रियांक कानूनगो ने कहा कि, दिल बड़ा करो। अब यह नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, गोंडा जज द्वारा कर्मचारी को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि, दिनांक 30 मई 2025 को लन्च समय में विश्राम कक्ष में सिविल जज (जू०डि०) / एफ०टी०सी० नवीन, गोण्डा सुश्री शर्मिष्ठा साहू मिलने आयी थी जिस पर कर्मचारी को चाय और बिस्कुट लाने के लिए कहा गया।कर्मचारी केवल दो चाय लेकर आया। इस पर जज ने एक बार फिर बिस्कुट लाने के लिए कहा लेकिन कर्मचारी ने बिस्कुट न लाकर पुरानी खराब दालमोट दी। दालमोट से गन्दी गंध आ रही थी।
जज ने नोटिस में बताया कि, आलमारी में दो डिब्बे में बिस्कुट रखे हुए थे। बावजूद कर्मचारी ने जानबूझकर खराब पुरानी दालमोट खाने के लिए दी। इस सम्बन्ध में कर्मचारी अपना स्पष्टीकरण दिनांक 31 मई 2025 को समय 10.30 बजे प्रस्तुत करें कि इस प्रकार की जानबूझकर घोर त्रुटि आपके द्वारा क्यों की गयी।
प्रियांक कानूनगों की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल से प्रतिक्रिया दी है। वायरल हो रहे नोटिस की प्रति को साझा करते हुए कहा कि, पता नहीं ये नोटिस सच्चा है भी या नहीं परंतु यदि सच है तो समय और संसाधन की बर्बादी का जीवंत नमूना है…। देश को बड़ा बनाने के क्रम में हम को अपने मन बड़े करने होंगे।
