रेहाना ने सनातन परंपरानुसार लिए सात फेरे, सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात

रेहाना ने सनातन परंपरानुसार लिए सात फेरे, सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात
X
संत कबीर नगर में रेहाना ने बबलू मौर्या से सनातन परंपरा के अनुसार विवाह किया, परिवार नाराज, गांव में पुलिस तैनात।

रेहाना ने धर्म बदलकर हिंदू रीति से किए सात फेरे

संत कबीर नगर। धनघटा थाना क्षेत्र के कड़जी रुस्तमपुर गांव में एक अनोखा विवाह संपन्न हुआ। युवती रेहाना खातून ने अपने प्रेमी बबलू मौर्या से सनातन परंपरा के अनुसार हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया। शुक्रवार को विवाह स्थल दानीनाथ शिव मंदिर में स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। दोनों पक्षों ने मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लिए। इस दौरान विवाह की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा की गईं।

रेहाना ने वीडियो में स्पष्ट किया कि वह बालिग है और विवाह तथा धर्म परिवर्तन अपनी इच्छा से कर रही है। उसने कहा कि इस फैसले पर किसी प्रकार का दबाव नहीं था। हालांकि, इससे पहले युवती के अचानक लापता होने पर उसके परिवार ने बबलू मौर्या के खिलाफ थाने में बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप दर्ज कराया था। अब धर्म परिवर्तन और विवाह की पुष्टि के बाद परिवार में नाराजगी देखी जा रही है।

पुलिस निगरानी में फिलहाल स्थिति नियंत्रित

गांव में तनावपूर्ण स्थिति के कारण थानाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस बल तैनात कर गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह विवाह और धर्म परिवर्तन पूरे युवती के स्वेच्छा और व्यक्तिगत निर्णय पर आधारित है। घटना ने गांव में हलचल मचा दी है और आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामले अक्सर समाज में बहस और विरोध का कारण बनते हैं। कानून के अनुसार बालिग नागरिक अपने धर्म और विवाह के निर्णय स्वतंत्र रूप से ले सकते हैं। इस घटना के बाद परिवार और समाज के कुछ वर्गों में नाराजगी है, जबकि अन्य लोग इसे युवती के अधिकार का प्रयोग मान रहे हैं। पुलिस निगरानी में फिलहाल स्थिति नियंत्रित दिखाई दे रही है।

Next Story