प्रयागराज के बीचों-बीच तालाब में गिरा सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट, 3 जवान सुरक्षित निकाले

प्रयागराज। बुधवार दोपहर शहर के बीचों-बीच अचानक ऐसा मंजर बना, जिसे देखकर लोग कुछ पल के लिए सहम गए। केपी कॉलेज के पीछे बने तालाब में एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट गिर गया। पहले हवा में डगमगाता दिखा, फिर तेज आवाज के साथ तालाब में समा गया।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एयरक्राफ्ट दोपहर करीब 12 बजे के आसपास नीचे आता दिखा। कुछ सेकंड तक वह संतुलन खोता नजर आया और फिर सीधा तालाब की तरफ चला गया। उसी दौरान जोरदार धमाके जैसी आवाज आई ।
पैराशूट से कूदे जवान, दलदल में फंसे
हादसे से ठीक पहले एयरक्राफ्ट में सवार 2 लोग पैराशूट के सहारे बाहर निकलते दिखे। हालांकि उनकी किस्मत यह रही कि वे सीधे तालाब में जा गिरे, जहां दलदल ज्यादा था।
स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत
आसपास मौजूद लोग तालाब की तरफ दौड़े। कुछ लोग खुद पानी में कूदे और दलदल में फंसे जवानों को बाहर निकाला। जवान वर्दी में थे और प्राथमिक तौर पर सुरक्षित बताए जा रहे हैं, हालांकि सेना की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है। घटना के वक्त पास के स्कूल में बच्चे प्रैक्टिकल दे रहे थे। एक स्थानीय निवासी मोहम्मद शाबिर बताते हैं, “पहले लाल रंग का कुछ तेज़ी से नीचे आता दिखा, फिर पैराशूट खुले। दो मिनट बाद जहाज तालाब में गिर गया।” गनीमत रही कि एयरक्राफ्ट रिहायशी इलाके या स्कूल की इमारत पर नहीं गिरा, नहीं तो नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था।
रेस्क्यू में दिक्कत, दलदली तालाब बना चुनौती
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। थोड़ी देर बाद सेना का हेलिकॉप्टर भी इलाके में मंडराता दिखा। लेकिन तालाब में ज्यादा दलदल होने के कारण क्रैश हुए एयरक्राफ्ट तक पहुंचने में टीमों को परेशानी हो रही है। एयरक्राफ्ट में कुल कितने लोग सवार थे, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है।
तेज आवाज से जमा हो गई भीड़
जोरदार आवाज सुनकर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। किसी ने पुलिस को फोन किया, किसी ने एंबुलेंस बुलाई। कुछ देर के लिए पूरा इलाका ठहर सा गया था, हर कोई बस यही पूछ रहा था, अंदर और कोई तो नहीं था? फिलहाल सेना और प्रशासन की टीमें जांच में जुटी हैं। हादसे की वजह तकनीकी खराबी थी या कुछ और, इसका जवाब आने वाले घंटों में मिल सकता है, लेकिन शहर के लोग इस दृश्य को शायद जल्दी भूल न पाएं।
