आतंकवाद के फूलपुर कनेक्शन की पुलिस को तलाश: केरल में महिला का पहले किया मतांतरण फिर जिहाद की ट्रेनिंग..

प्रयागराज। गरीब घरों की किशोरी उम्र लड़कियों का माइंड वॉश कर उन्हें आतंकी बनाने की राह में झोंकने की गहरी साजिश का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक आरोपित महिला और उसके ब्वॉय फ्रेंड को गिरफ्तार किया है। एटीएस (आतंकी विरोधी दस्ता) ने दोनों से घंटों पूछताछ की। कुछ इनपुट मिलने के बाद पुलिस का एक दस्ता प्रयागराज से केरल गया है। एटीएस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां फूलपुर से आतंकी कनेक्शन की तलाश में जुटी हुई है।
किशोरी को केरल में दी जा रही थी आतंकी ट्रेनिंग
फूलपुर के गांव के एक दलित परिवार में मां के साथ पंद्रह वर्षीय किशोरी रहती थी। कुछ साल पहले उसके पिता का निधन हो चुका था। मां के गरीबी में गुजर बसर करने वाली किशोरी की दोस्ती उसी गांव में रहने वाली उन्नीस वर्षीय दरकशा बानो से हो गई। भुक्तभोगी किशोरी के परिजनों द्वारा फूलपुर थाने में कराई गई एफआईआर के अनुसार, दरकशा बानो की दोस्ती शेखपुर गांव में रहने वाले एक मुस्लिम युवक से थी। 8 मई 25 को दरकशा बानो और उसके ब्वॉय फ्रेंड दलित नाबालिग किशोरी को रात में दिल्ली ले गए। भुक्तभोगी किशोरी का आरोप है कि दिल्ली में उसे कुछ दिन रखने के बाद त्रिसूर (केरल) ले गए। वहां उसे कुछ संदिग्ध लोगों से मिलाया गया। तहरीर के मुताबिक किशोरी का वहां मतांतरण कराया गया फिर उसे आतंकियों के साथ जिहाद की ट्रेनिंग दी जाने लगी। मौका देखकर किशोरी उनके चंगुल से भाग निकली। केरल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने उसे पकड़कर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से फूलपुर परिजनों को सूचना भेजी गई। मां की शिकायत पर प्रयागराज से गई पुलिस टीम किशोरी को लेकर फूलपुर आई। यहां आने के बाद किशोरी ने जो कुछ बताया उसे सुन पुलिस समेत परिजन हैरान रह गए। मां की तहरीर पर पुलिस ने दरकशा बानो और उसके दोस्त ताज को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। एटीएस ने भी दोनों से कई घंटे पूछताछ की। आतंकी मॉड्यूल के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी अपने स्तर से इनपुट तलाशने में जुट गई हैं। दोनों आरोपितों के मोबाइल से कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।
क्या बोले पुलिस अफसर
गंगानगर के डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि दरकशा बानो संगठित गिरोह से जुड़ी है। वह गरीब परिवारों की लड़कियों का ब्रेन वॉश करके आतंकी गतिविधियों में शामिल कराने का काम करती है। वांछितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को केरल भेजा गया है।
