जागृत युवा शक्ति वाला राष्ट्र ही बनता है महाशक्तिः योगी आदित्यनाथ

19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के अंतर्गत भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के डायमंड जुबिली कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवा शक्ति का आह्वान किया।
19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के अंतर्गत भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के डायमंड जुबिली कार्यक्रम के सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत बनाने तथा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि 19वीं जम्बूरी आपसे जो अपील करती है, वही अपेक्षा आपसे भी है। आपको प्रकृति प्रेम, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा और राष्ट्रीय एकता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहना होगा। यदि हम सभी मिलकर यह कार्य करेंगे, तो देश की कोई चुनौती शेष नहीं रहेगी। उन्होंने महापुरुषों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए युवाओं को सफलता का मूलमंत्र भी दिया।
देश-दुनिया के कोने-कोने से आए स्काउट्स व गाइड्स का प्रदेश और राष्ट्र की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया गया।
मुख्यमंत्री का स्वागत कार्यक्रम मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन से किया। उन्हें मैस्कट प्रतीक चिन्ह, स्कार्फ और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने 'देवा श्री गणेशा' की गणपति वंदना सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देखीं।
