UP News: भगवान श्री राम व डॉ. अंबेडकर पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर स्टेट्स पर लगाई, हिंदू संगठनों में रोष

भगवान श्री राम व डॉ. अंबेडकर पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर स्टेट्स पर लगाई, हिंदू संगठनों में रोष
X

हापुड़, उत्तरप्रदेश। एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम व भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर स्टेट्स पर लगाने को लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। वीडियो एक वॉट्सएप के स्टेट्स पर लगाई गई है। जिसकी किसी व्यक्ति द्वारा स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है।

वीडियो में हिंदू आराध्य देव श्री राम को डॉ. भीम राव आंबेडकर के साथ लड़ते हुए दिखाया गया है। रविवार को वायरल विडियो मामले ने तूल पकड़ लिया है। वीडियो को व्हाट्सएप पर स्टेटस के रूप में साझा किए जाने के बाद हिन्दू संगठनों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। इस मामले को लेकर बजरंग दल के जिला सह-संयोजक रितिक त्यागी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी अनुसार, ग्राम दोयमी निवासी प्रशांत पुत्र मदनलाल द्वारा सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप पर एक ऐसा वीडियो स्टेटस पर लगाया है। जिसमें भगवान श्री राम और डॉ. अंबेडकर को आपत्तिजनक दृष्टिकोण से दर्शाया गया है। वीडियो में दिखाए गए दृश्यों को लेकर हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह वीडियो न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है बल्कि समाज में साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने का भी काम करता है। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है और माहौल खराब हो सकता है।

बजरंग दल की ओर से दर्ज शिकायत में आरोपी का मोबाइल नंबर भी संलग्न किया गया है। संगठन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही वीडियो के निर्माता व प्रचारक की भी जांच कर उन पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।

संगठन का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन द्वारा कठोर कदम नहीं उठाए गए तो आगे ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति की संभावना बढ़ जाएगी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story