Lucknow News: स्कूल वैन में 4 साल की मासूम के साथ हैवानियत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

4-year-old Girl Raped in School Van : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक चार साल की बच्ची के साथ स्कूल वैन में आरोपी ड्राईवर ने दरिंदगी की है। बच्ची की मां की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 14 जुलाई की है। बच्ची उस दिन स्कूल वैन से घर लौटी, लेकिन वह उदास और सहमी हुई थी। मां ने जब पूछताछ की, तो बच्ची ने डरते हुए बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द है। मां तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले गई, जहां इस जघन्य अपराध का खुलासा हुआ।
बच्ची के परिजन जब स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने पहुंचे, तो प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की, ताकि स्कूल की बदनामी न हो। परिजनों के इनकार करने पर प्रबंधन ने उन्हें धमकाया। इसके अलावा आरोपी ड्राइवर आरिफ ने भी परिजनों को धमकी दी और कहा, “मुंह बंद रखो, वरना बच्ची को गायब कर दूंगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा।”
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धमकी देने और आरिफ के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो अधिनियम, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, और आपराधिक धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस की कार्रवाई
लखनऊ पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, घटना में इस्तेमाल हुई वैन अभी तक बरामद नहीं हुई है। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि वैन की तलाश जारी है। पुलिस को शक है कि आरिफ ने अन्य बच्चों को भी निशाना बनाया हो सकता है। इसलिए उन अभिभावकों से पूछताछ की जा रही है, जिनके बच्चे आरिफ की वैन से स्कूल आते-जाते हैं।
