कुशीनगर: फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाले 20 शिक्षक बर्खास्त…

X
By - Swadesh Digital |31 May 2025 12:33 PM IST
Reading Time: हाईकोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य ने की कार्रवाई…
कुशीनगर। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ। कई शिक्षकों ने दस्तावेजों में अंक बढ़ाकर नौकरी हासिल की थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य ने शुक्रवार को फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाले 20 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया।
सरकार ने 2018 में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 थी। कोर्ट के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की गई थी। इसमें कुल 2,209 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। जांच में पता चला कि बीटीसी 2015 बैच के कुछ शिक्षकों ने एक विषय में बैक होने के बावजूद गलत मेरिट दिखाकर आवेदन किया था।
Next Story
