बुर्के-घूंघट वाली महिलाएं नहीं खरीद पाएंगी गहने, झांसी सर्राफा बाजार का फैसला

झांसी में बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान सर्राफा कारोबारियों ने एक सख्त लेकिन असामान्य कदम उठाया है. अब ज्वेलरी दुकानों पर चेहरा ढककर आने वाले ग्राहकों को गहने नहीं बेचे जाएंगे इसमें बुर्का, घूंघट या किसी भी तरह का नकाब शामिल है, चाहे ग्राहक महिला हो या पुरुष. यह फैसला झांसी के सीपरी बाजार सर्राफा क्षेत्र में लागू किया गया है, जहां कई दुकानों के बाहर इस संबंध में साफ-साफ पोस्टर लगाए गए हैं ।
दुकानों पर लगाए गए नोटिस
सर्राफा दुकानों के बाहर लगे पोस्टरों में लिखा है ग्राहकों से अनुरोध है कि दुकान के अंदर चेहरा खुला रखकर ही खरीदारी करें. कारोबारियों का कहना है कि यह फैसला किसी समुदाय या परंपरा के खिलाफ नहीं बल्कि सिर्फ सुरक्षा कारणों से लिया गया है ।
सोने-चांदी के भाव बढ़े, चोरी भी बढ़ी
सीपरी बाजार सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदय सोनी ने बताया कि पिछले कुछ समय से सोने और चांदी के दाम तेजी से बढ़े हैं । इसके साथ ही ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं उनके अनुसार कई बार महिलाएं और पुरुष नकाब पहनकर दुकान में आते हैं चोरी के बाद घटना CCTV में रिकॉर्ड तो हो जाती है, लेकिन चेहरा ढका होने के कारण पहचान करना मुश्किल हो जाता है पुलिस पकड़ भी ले तो कारोबारी पहचान नहीं कर पाते ।
सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
उदय सोनी ने बताया कि लगातार हो रही घटनाओं के बाद सर्राफा व्यापारियों की बैठक बुलाई गई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नकाब पहनकर आने वाले ग्राहकों को न तो गहने दिखाए जाएंगे और न ही बेचे जाएंगे फैसले को लागू करने से पहले पुलिस प्रशासन से भी अनुमति ली गई है ।
सुरक्षा को लेकर पोस्टर लगाए गए
सर्राफा कारोबारी ममता गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से दुकानों के अंदर और बाहर नोटिस लगाए गए हैं उन्होंने कहा जो भी ग्राहक नकाब या चेहरा ढककर आएगा उसे गहने नहीं दिखाए जाएंगे यह फैसला सिर्फ चोरी रोकने के लिए है ।
