UP News: जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले पर बोले CM योगी - उसकी गतिविधि राष्ट्र विरोधी, ढिलाई नहीं बरतेगी सरकार

जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले पर बोले CM योगी - उसकी गतिविधि राष्ट्र विरोधी, ढिलाई नहीं बरतेगी सरकार
X

जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले पर बोले CM योगी - उसकी गतिविधि राष्ट्र विरोधी

उत्तरप्रदेश। जलालउद्दीन उर्फ उर्फ छांगुर बाबा मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। सीएम योगी ने कहा है कि, 'जलालउद्दीन उर्फ उर्फ छांगुर बाबा की गतिविधि राष्ट्र विरोधी थी। सरकार कानून का पालन करवाने में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी।'

सीएम योगी ने एक्स पर कहा - 'हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।

उत्तरप्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने।'

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर मंगलवार को बुलडोजर चला है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर धर्मांतरण के साथ - साथ 100 करोड़ रुपये के अवैध कारोबार में लिप्त होने का भी आरोप है। प्रशासन के मुताबिक, कोठी अवैध निर्माण संपत्ति थी।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। तोपगंज इलाके में बाबा की कोठी पर बुलडोजर चलते हुए वीडियो वायरल है।

जानकारी के अनुसार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा इस कोठी में होने सहयोगियों के साथ रहता था। यहीं से अवैध काम किए जाते थे। छांगुर बाबा पर आर्थिक लालच देकर धर्मांतरण, जमीनों की हेराफेरी, अवैध चंदा और मनी लॉन्ड्रिंग समेत बड़ी मात्रा में विदेश फंड इकठ्ठा करने के आरोप हैं।

जैसे ही यह जानकारी सामने आई कि, छांगुर बाबा लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता है प्रशासन हरकत में आ गया। कोतवाली उतरौला क्षेत्र के मधपुर गांव में बनी कोठी अवैध पाई गई। यह चौंकाने वाली बात है कि, जिस जमीन पर यह कोठी बनी वह सरकारी थी। प्रशासन ने बीते दिनों यहां नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद अब बुलडोजर कार्रवाई की गई है।

इस कोठी को तीन करोड़ में बनाए जाने की बात सामने आई है। यह छांगुर बाबा के करीब नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर है। शनिवार को छांगुर बाबा और नसरीन की गिरफ्तारी एक होटल से हुई थी। इस एक्शन के पीछे UP ATS का हाथ था। छांगुर बाबा पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था।

Tags

Next Story