Yogendra Mishra Suspended: इनकम टैक्स ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड, IRS अधिकारी पर ऑफिस में किया था हमला

इनकम टैक्स ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड, IRS अधिकारी पर ऑफिस में किया था हमला
X

Income Tax Joint Commissioner Yogendra Mishra Suspended : उत्तर प्रदेश। लखनऊ के इनकम टैक्स दफ्तर में ही एक IRS अफसर पर दूसरे IRS अफसर के हमले के मामले में बड़ा एक्शन हो गया है। हमला करने वाले ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया। योगेंद्र मिश्रा को बंगाल और सिक्किम रीजन से अटैच कर दिया गया है। बता दें कि, IRS अफसर उपायुक्त गौरव गर्ग ने योगेंद्र मिश्रा पर हमला करने और प्राइवेट पार्ट पर पैर से मारने का आरोप लगाया था।

जानकारी के अनुसार, हमले के बाद IRS अफसर उपायुक्त गौरव गर्ग को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि योगेंद्र मिश्रा ने आरोपों को गलत बताते हुए अपनी तरफ से भी एफआईआर कराने की बात कही गई थी। इसके बाद में सोशल मीडिया एक्स पर अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार भी योगेंद्र मिश्रा ने लगाई थी।

ये है पूरा मामला

योगेंद्र मिश्रा 2014 और गौरव गर्ग 2016 बैच के आईआरएस अफसर हैं। योगेंद्र मिश्रा का आरोप है कि उन्होंने गौरव गर्ग के खिलाफ एक आरटीआई फाइल की थी। इसमें एक फर्जी वीडियो लीक करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ। उन्होंने कहा कि, वीडियो लीक उस पत्रकार के जरिए हुआ था, जिसने कुछ हफ्ते पहले अधिकारी को ब्लैकमेल किया था। गौरव गर्ग ने तय समय सीमा में आईटीआई का जवाब नहीं दिया। जब अफसर ने इसका विरोध किया तो एफआईआर की पटकथा शुरू हुई थी।

कहासुनी के बाद हुई हाथापाई

आयकर भवन के छठे तल पर 29 मई की शाम को एक वरिष्ठ अधिकारी के कमरे में गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा बैठे थे। यहां एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक कानपुर में तैनाती के दौरान और किसी आरटीआई को लेकर गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा के बीच कहासुनी होने लगी। वरिष्ठ अधिकारी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन तब तक बात बढ़ चुकी थी। दोनों के बीच तेज आवाज में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी।

आरोप है कि योगेंद्र मिश्रा ने गौरव गर्ग को पानी से भरा गिलास फेंककर मारा। हाथापाई के दौरान उनकी अंगूठी गौरव गर्ग के चेहरे पर लग गई। हल्ला मचने पर कर्मचारी भी पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारी का दरवाजा खुलवाकर दूसरे अधिकारी कमरे में पहुंचे तो मारपीट हो रही थी। इसमें गौरव के चेहरे, सिर और हाथ पर चोट थी। उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया। सूचना हजरतगंज पुलिस को दी गई।

Tags

Next Story