हरदोई: नवोदय विद्यालय इटारा की 14 छात्राएं अचानक बीमार, जानिए वजह…

हरदोई। जवाहर नवोदय विद्यालय (इटारा) की छात्राएं लो-वोल्टेज से पंखे न चलने के कारण भीषण गर्मी में बेहाल हैं। शुक्रवार को 14 छात्राओं को सांस लेने में समस्या हुई और सभी बीमार पढ़ गईं, जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने 2 छात्राओं को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया क्योंकि उनकी हालत गंभीर नजर आ रही थी। फिलहाल दर्जन भर छात्राएं सीएचसी में स्वास्थ्य लाभ पर हैं।चिकित्सकीय टीम ने सभी बच्चों को खतरे के बाहर बताया है।
बच्चियों के मुताबिक गुरुवार शाम से सांस लेने में दिक्कत थी। सभी बच्चे शाम को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने पहुंचे थे। लाभ नहीं मिलने पर शुक्रवार को स्थिति और बिगड़ गई।
बोलीं छात्राएं: हालात बहुत खराब, लो-वोल्टेज से नहीं चलते उपकरण
बच्चे बीमार होने से विद्यालय परिसर में हड़कंप है। बीमार छात्राओं में कक्षा 10 की शैलजा पुत्री आशीष, हिमांशी पुत्री रामकिशोर, कक्षा 9 की पूजा पुत्री राजबहादुर, सिया पुत्री जवान पाल, कक्षा 11 की राखी पुत्री नारायण ने बताया, विद्यालय के हालात बहुत खराब हैं। वोल्टेज लो रहने से पंखे कूलर बेमतलब हैं। भीषण गर्मी में सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
गार्डियंस की प्रिंसिपल पर बदइंतजामी की तोहमत
बच्चों को सांस लेने की सूचना पर परिजन परेशान हो गए। अभिभावकों ने प्रिंसिपल पर बदइंतजामी का आरोप लगाया। उनका कहना है, नवोदय विद्यालय की अन्य अव्यवस्थाओं के बारे में मुंह खोलकर, इसलिए नहीं बोल पाते हैं, क्योंकि बच्चों के भविष्य की चिंता रहती है। प्राचार्य ने भीषण गर्मी को तबीयत बिगड़ने का कारण बताया।
