दिल्ली कार ब्लास्ट में उत्तर प्रदेश के 5 नागरिकों ने गंवाई जान, घर पहुंचे शव

अमरोहा, शामली, श्रावस्ती और मेरठ के रहने वाले थे मृतक
दिल्ली में सोमवार रात लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार धमाके में जान गंवाने वाले 9 नागरिकों में से 5 लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। इनमें अमरोहा के दो, जबकि शामली, श्रावस्ती और मेरठ के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। सभी शवों की शिनाख्त के बाद उन्हें उनके पैतृक घर भेज दिया गया है।
अमरोहा के दो लोगों की मौत
धमाके में अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के मांगरोल निवासी अशोक (35) और हसनपुर निवासी खाद व्यापारी लोकेश अग्रवाल (52) की मौत हो गई। दोनों के शव अमरोहा स्थित उनके पैतृक आवास पर लाए गए हैं।दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अशोक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में संविदा कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। वह अपनी पत्नी सोनम और बच्चों के साथ दिल्ली के जगतपुर इलाके में किराए के मकान में रहता था। वहीं, लोकेश अग्रवाल की पहचान हसनपुर के एक खाद व्यापारी के रूप में हुई है।
शामली के नोमान ने तोड़ा दम, भाई गंभीर रूप से घायल
दिल्ली ब्लास्ट में शामली के झिंझाना कस्बे के निवासी नोमान (22) की मौत हो गई, जबकि उसका भाई अमन गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों भाई कस्बे में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे और कॉस्मेटिक का सामान खरीदने दिल्ली गए थे। लाल किले के पास कार धमाके की चपेट में आने से नोमान की मौके पर ही मौत हो गई।
मेरठ के मोहसिन की भी मौत
दिल्ली कार ब्लास्ट में मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के समर गार्डन कॉलोनी, न्यू इस्लाम नगर निवासी मोहसिन की भी मौत हो गई। मोहसिन दिल्ली में अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ रहता था और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन करता था।मंगलवार को जब उसका शव घर पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। पिता रफीक ने बताया कि मोहसिन की शादी दिल्ली में हुई थी और उसका भाई भी वहीं रहता है। दिल्ली पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है।
श्रावस्ती के दिनेश की भी हुई मौत
श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के चिकनीपुरवा गनेशपुर निवासी दिनेश कुमार (32) की भी धमाके में मौत हो गई। दिनेश दिल्ली में अपने भाइयों राजेश और गुड्डू के साथ रहता था। तीनों अलग-अलग जगहों पर काम करते थे। दिनेश उस इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था, जहां विस्फोट हुआ।दिनेश के पिता भूरे मिश्रा ने बताया कि राजेश ने अपने छोटे भाई गुड्डू को दिनेश की खबर लेने के लिए घटनास्थल पर भेजा था, जहां उसे पता चला कि दिनेश की मौत हो चुकी है। दिनेश अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
