बिजनौर के नंदपुर गांव में कुत्ता बना ‘महाराज’, दूर-दूर से लोग माथा टेकने आ रहे

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नंदपुर गांव में इन दिनों एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। पिछले चार दिनों से गांव का एक कुत्ता लगातार हनुमान और दुर्गा की मूर्तियों की परिक्रमा कर रहा है। जिसे ग्रामीणों ने ‘कुत्ता महाराज’ का कहकर उसकी पूजा कर रहे है और भगवान का अवतार मानकर उसके सामने माथा टेक रहे हैं। यहां पर दूर दूर से लोग इसने दर्शन के लिए आ रहे हैं।
गांव में इस घटना ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान चल रहा हो। लोग न केवल कुत्ते की झलक पाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं, बल्कि कई लोग उसके लिए भोजन और अन्य सामग्रियाँ भी ला रहे हैं। ग्रामीणों की आस्था और जिज्ञासा का यह अद्भुत संगम चारों तरफ देखने लायक बन गया है।
चार दिन की परिक्रमा और फिर विश्राम
कुत्ता लगातार चार दिन गांव में बने एक मंदिर में हनुमान और दुर्गा की मूर्ति की परिक्रमा करता रहा। थकावट के कारण वह अब एक स्थान पर बैठ गया है, लेकिन ग्रामीणों की आस्था वैसी ही बनी हुई है। स्थानीय लोग इसे सामान्य कुत्ता नहीं मान रहे है। लोगों के अंदर विश्वास है कि कुत्ते के अंदर एक दैवीय शक्ति है और इसे भैरव बाबा की परिक्रमा माना जा रहा है।
ग्रामीणों की आस्था बनी केंद्र
इस घटना ने नंदपुर गांव को चारों तरफ आकर्षण का केंद्र बना दिया है। आसपास के गांवों से लोग भी यहां आकर कुत्ते के दर्शन कर रहे हैं और उसकी पूजा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस अद्भुत घटना की चर्चा हो रही है।
बिजनौर का यह अनोखा ‘कुत्ता महाराज’ अब न केवल गांव की शान बन गया है, बल्कि लोगों के दिलों में आस्था और जिज्ञासा का नया केंद्र भी बन गया है।
