Kanpur News: पानी से भरे गड्ढे में गिरी बेटी तो पिता ने उठाया सख्त कदम, ऐसे किया प्रदर्शन की वीडियो हो गया वायरल

पानी से भरे गड्ढे में गिरी बेटी तो पिता ने उठाया सख्त कदम, ऐसे किया प्रदर्शन की वीडियो हो गया वायरल
X

उत्तरप्रदेश। "भारत माता की जय..." यह नारे लगाकर बारिश के पानी से भरे गड्ढे में प्रोटेस्ट करने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह शख्स उस बेटी का पिता है जो स्कूल जाते समय पानी से भरे इस गड्ढे में गिर गई। सरकारी मशीनरी को जगाने के लिए पिता को इस तरह के प्रोटेस्ट का सहारा लेना पड़ा।

मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर का है। सड़क की हालत इतनी खराब दिख रही है कि, चलने को एक पगडण्डी जैसा रास्ता ही बचा था। छोटी - बड़ी गाड़ियां इसी गड्ढे से निकलकर जाती हैं। लिहाजा इस सड़क पर हादसा भी हो सकता है।

जिस व्यक्ति के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था उनकी बेटी स्कूल जाते वक्त पानी में गिर गई थी। बेटी के साथ हुए इस हादसे के चलते गुस्साया पिता टूटी जर्जर सड़क पर लेट गए हुए भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। पानी में चटाई और तकिया लगाकर उन्होंने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए दुखी पिता ने जनप्रतिनिधियों से सड़क बनवाने की मांग भी है। मामला बर्रा 8 राम गोपाल चौराहे के पास का है।

Tags

Next Story