"बंगाल जल रहा है और सरकार मौन है": वक्फ कानून पर भड़की हिंसा पर सीएम योगी का तीखा हमला…

वक्फ कानून पर भड़की हिंसा पर सीएम योगी का तीखा हमला…
X

हरदोई। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़के दंगों पर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हरदोई जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और दंगाइयों को लेकर सख्त लहजे में कहा, "लातों के भूत बातों से नहीं मानते, इनका इलाज सिर्फ डंडा है।"

हरदोई में अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक स्थल पर आयोजित विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में सीएम योगी ने कहा कि बंगाल इस समय अराजकता की आग में झुलस रहा है, लेकिन वहां की सरकार और विपक्षी दल पूरी तरह से मौन हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति की तुलना 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश से करते हुए कहा कि, “तब यूपी में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे, लेकिन हमने कानून का शासन स्थापित किया।"

“बंगाल में हिंसा के समर्थन में बयानबाज़ी शर्मनाक”

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि हिंसा को 'सेक्युलरिज्म' का नाम देकर बंगाल में दंगाइयों को खुली छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा, “जो लोग बांग्लादेश में हुई घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें वहीं चले जाना चाहिए। भारत की धरती पर ऐसे तत्वों का कोई स्थान नहीं है।”

सीएम योगी ने न्यायपालिका की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती न्यायालय के हस्तक्षेप से संभव हो सकी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दखल देना पड़ा ताकि वहां हिंदुओं की रक्षा की जा सके।

क्या है बंगाल का पूरा मामला?

बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम संगठनों द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया गया। हालात तब और बिगड़े जब कुछ उपद्रवियों ने एक घर में घुसकर मूर्ति निर्माण करने वाले एक पिता-पुत्र की हत्या कर दी। इसके अलावा, गोलीबारी की एक अन्य घटना में एक युवक की जान चली गई। अब तक कुल तीन मौतें हो चुकी हैं और 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी संख्या में केंद्रीय बलों को मुर्शिदाबाद और आस-पास के इलाकों में तैनात किया गया है।

इसी तरह, दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में भी तनाव देखने को मिला, जहां इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी और कई दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

राजनीतिक चुप्पी पर सवाल

सीएम योगी ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह दुखद है कि जब देश का एक हिस्सा हिंसा में झुलस रहा है, तब ये पार्टियां चुपचाप तमाशा देख रही हैं। उन्होंने पूछा कि जब हिंदुओं की जान जा रही है, तब 'धर्मनिरपेक्षता' की दुहाई देने वाले नेता क्यों खामोश हैं?

Tags

Next Story