सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीक्षांत समारोह में युवाओं को दिखाई सफलता की राह

बाबू बनारसी दास लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
शिक्षक की भूमिका में रहे सीएम योगी, युवाओं से कहा- जीवन में कोई भी अयोग्य नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में युवाओं को 'शिक्षक' के रूप में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने युवाओं को हमेशा प्रयास करते रहने की सीख दी और कहा कि प्रयास करने से सब कुछ संभव है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में सफलता के दो ही मार्ग हैं। समाधान की ओर बढ़ेंगे तो सफलता प्राप्त होगी, लेकिन समस्या को बार-बार गिनाते रहेंगे तो सफल नहीं हो सकते। समस्या की बजाय समाधान पर ध्यान दीजिए। जब सभी लोग सामूहिक प्रयास करेंगे, तभी समाधान मिलेगा। जीवन में हमेशा नया सीखने का अवसर मिलता है। अलग-अलग क्षेत्रों में हमें नए अवसर खोजने का प्रयास करना चाहिए। कोई भी व्यक्ति अयोग्य नहीं है, बल्कि योग्य योजक चाहिए। संस्थान, वरिष्ठ अधिकारी, आचार्य, अभिभावक और व्यक्ति भविष्य की पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बन सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में धैर्य और संतुलन बनाए रखते हुए अडिग होकर आगे बढ़ेंगे, तो सफलता कदम चूमेगी। उन्होंने दीक्षांत समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास और विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास गुप्ता को भी याद किया।
बच्चों को मेडल और डिग्री दी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समारोह में बच्चों को मेडल और डिग्री प्रदान की। पुरस्कार पाने वालों में मुस्कान साहू, पेशवानी शर्मा, सुमि गौर, जीविका शुक्ला, स्मारिका सक्सेना, इंशा इमरान, मधुलिका, ऋषिता अस्थाना, नैना सिंह, विभव दुबे, पल्लवी राय, नीरज कुमार कुशवाहा, वर्तिका गुप्ता, वैष्णवी यादव और शुभम शुक्ला शामिल थे।
सीएम योगी ने 2011 में विश्वविद्यालय बनने के बाद से यहां की शैक्षणिक गतिविधियों और खेलों की प्रशंसा की। दीक्षांत समारोह में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कुलाधिपति अलका वैष्णवी श्रीवास्तव, सारा मेहंदी आदि उपस्थित रहीं।
डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित होने वालों में मयंक जयपुरिया, अमृता यादव, मंजू भारद्वाज, श्वेता सिंह, ऊषा अरुणिमा, आलोक शरण, समीक्षा गुप्ता, ओजस्विनी पाल, शैलजा पाडेय, नेहा शर्मा, आफरीन हसन, फरहीन आजाद, सारा जैदी और अनुकृति मिश्रा शामिल थे।
अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्ति थे: दास, प्रति कुलाधिपति विराज सागर दास, उपाध्यक्ष सोनाक्षी दास गुप्ता, देवांशी दास गुप्ता, कुलपति प्रो. एस.के. श्रीवास्तव, प्रति कुलपति प्रो. एस.सी. शर्मा आदि।
