UP News: लखनऊ इनकम टैक्स ऑफिस में दो IRS अफसरों की भिड़ंत; जानिए टकराव के पीछे छुपी है कौन सी बड़ी वजह?

लखनऊ इनकम टैक्स ऑफिस में दो IRS अफसरों की भिड़ंत; जानिए टकराव के पीछे छुपी है कौन सी बड़ी वजह?
X

लखनऊ के इनकम टैक्स ऑफिस में गुरुवार को दो अफसरों के बीच मारपीट हुई। इसमें IRS अधिकारी गौरव गर्ग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। तो आइए जानते है क्या विवाद की वजह।

क्या है मामला?

मारपीट IRS गौरव गर्ग (2016 बैच) और IRS योगेंद्र मिश्रा (2014 बैच) के बीच हुई। योगेंद्र मिश्रा इस समय काशीपुर में जॉइंट कमिश्नर है। उन्होंने आरोप लगाया कि गौरव गर्ग की वजह से ही उनका ट्रांसफर लखनऊ से काशीपुर किया गया, जबकि नियमों के अनुसार उनका तीन साल से पहले ट्रांसफर नहीं होना चाहिए था।

पुराने विवाद की वजह से बढ़ी रंजिश


इस झगड़े की जड़ एक पुराने विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। आयकर विभाग की एक क्रिकेट लीग के दौरान योगेंद्र मिश्रा को टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई थी। वह पिच पर लेटकर मैच रुकवाने की धमकी देने लगे थे। इस घटना का वीडियो एक महीने बाद लीक हो गया, जिसके बाद वे विवादों में आ गए।

योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि यह वीडियो कानपुर के एक लोकल पत्रकार ने वायरल किया, जो बदले में पैसे मांग रहा था और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। इसी के बाद मार्च 2025 में उनका ट्रांसफर कर दिया गया, और वह इसके पीछे गौरव गर्ग को जिम्मेदार मानते है।

मारपीट कैसे शुरू हुई?


गुरुवार को योगेंद्र मिश्रा लखनऊ आए थे। वे प्रधान मुख्य कमिश्नर से विदाई मुलाकात करने आए थे, क्योंकि वह रिटायर होने वाले है। वहां CIT ऋचा रस्तोगी के कमरे में तीन कुर्सियों पर गौरव गर्ग, एसएस शुक्ला और बाद में योगेंद्र मिश्रा बैठे। बातचीत के दौरान जब ट्रांसफर की बात छिड़ी, तो योगेंद्र ने गौरव पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही उनका ट्रांसफर कराया है। इसी पर दोनों के बीच बहस तेज हो गई।

योगेंद्र मिश्रा ने दावा किया कि गौरव गर्ग ने पहले थप्पड़ मारा, जिसके बाद उन्होंने भी पानी से भरा ग्लास फेंक दिया। हाथापाई में गौरव गर्ग के होठों से खून निकलने लगा। उन्हें फौरन सिविल अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में बढ़ी हलचल

घटना के बाद सिविल अस्पताल में IAS, IPS और अन्य अफसर गौरव गर्ग को देखने पहुंचे। BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की। उन्हें फिलहाल अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में रखा गया है और मेडिकल जांच चल रही है।

DCP सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव गर्ग की हालत ठीक है और मेडिकल जांच जारी है। घटना पर कार्रवाई तहरीर मिलने के बाद की जाएगी। साथ ही CCTV फुटेज और गवाहों के बयान से सच्चाई सामने लाई जाएगी।

आपको बता दें कि IRS गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा के बीच यह झगड़ा निजी रंजिश और पुराने विवादों की वजह से हुआ है। जहां एक अफसर घायल है, वहीं दूसरा अफसर खुद को पीड़ित बता रहा है।

Tags

Next Story