डांस, फैशन और टैलेंट शो में बच्चों ने मचाई धूम: पार्षद सौरभ सिंह मोनू एवं डॉ.सत्या सिंह ह्यूमन ने बढ़ाया हौसला

लखनऊ। आशियाना एक निजी होटल में बच्चों के लिए राइज एंड शाइन फाउंडेशन ने फैशन शो और टैलेंट हंट सीजन-1 का आयोजन किया। कार्यक्रम निर्देशक राखी सिंह, आयोजक अंजलि अग्रवाल एवं प्रबंधक निधी तलवानी रहीं। मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद सौरभ सिंह मोनू थे। अन्य अतिथियों में पूर्व डीएसपी डॉ. सत्या सिंह ह्यूमन, सह संयोजक भाजपा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान' बबीता अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार संतोष पांडेय, किड्जी स्कूल की प्रधानाध्यापक रश्मि सिंह, प्रभात एवं शिप्रा श्रीवास्तव, नेहा मिश्रा रहे। कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा और क्यूट अंदाज से रैंप वॉक एवं डांस किया। सभी अतिथियों ने प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। राइस एंड शाइन फाउंडेशन की एमडी राखी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मंच प्रदान करना था ताकि वे प्रतिभा को निखार सकें। आत्मविश्वास के साथ दुनिया के सामने आ सकें। एंकर आरजे राहुल ने संचालन किया। जूरी पैनल में अनामिका गुप्ता, अम्बिका घोष एवं प्रीति अग्रवाल रहीं।
फैशन शो और टैलेंट राउंड की धूम
फैशन शो में बच्चों का आत्मविश्वास देखने लायक था। नौ माह से पंद्रह साल के बच्चों ने पसंद के फैशनेबल कपड़े पहनकर रैंप वॉक किया। पारंपरिक वेशभूषा में संस्कृति का प्रदर्शन किया तो किसी ने वेस्टर्न आउटफिट में जलवा बिखेरा। टैलेंट राउंड में बच्चों ने गायन, नृत्य, कविता पाठ और रैंप वॉक किया। नन्हीं आद्या अवस्थी और हर्षिता सिन्हा ने मीठी आवाज में गाना गाकर सबका दिल जीत लिया। मिश्का सूरी ने डांस मूव्स से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
बेबी शो में लिनिका मुंडेजा विजेता बनीं
बेबी शो में लिनिका मुंडेजा विजेता बनीं। प्रिशा शिवहरे, नित्या और अविका अग्रवाल रनर अप रहीं।फैशन शो ग्रुप-ए के विजेता अद्विक श्रीवास्तव रहे। रनर अप में कियारा अस्थाना, रिशान श्रीवास्तव, अव्यान मिश्र, सवी शर्मा एवं यशस्विका वर्मा रहीं। ग्रुप-बी की विजेता वंशिका मिश्रा रहीं। रनर अप में विनायक एवं मयंक रहे। ग्रुप-ए डांस की विजेता निवांशी सिंह रहीं। रनर अप में काव्या, गौरांगी एवं वरालिका रहीं। सिंगिंग के विजेता तक्ष सिंह रहे। आद्या अवस्थी, हर्षिता सिन्हा एवं एवं निकुंज गुप्ता रनर अप रहे।
